कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है. सिंधिया का कहना है कि चुनाव कोई भी हो हर पार्टी के लिए महत्वपूर्ण होता है. जनता का विश्वास, सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है और निश्चित ही हम चारों सीटों पर जीतेंगे.

इसे भी पढ़ेः जनसुनवाई में शिकायत लेकर DM के पास पहुंचा मासूम, देखते ही देखते ऐसे बन गया कलेक्टर…

वहीं शिवराज कैबिनेट में चंबल एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन आवंटन को लेकर कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि इस पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए “चंबल एक्सप्रेस-वे” महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना से हम उत्तर प्रदेश से राजस्थान तक जाने वाले हैं. इसमें जमीन अधिग्रहण हो चुकी है और जल्द से जल्द कार्य शुरू होने वाला है. वहीं लखीमपुर हिंसा के सवाल से सिंधिया बचते नजर आए और थैक्यू बोलते हुए आगे बढ़ गए.

इसे भी पढ़ेः MP उपचुनाव: BJP ने सूची फाइनल कर दिल्ली भेजी, कभी भी हो सकती है प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बिना किसी पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अचानक किला स्थित गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ जा पहुंचे. जहां उन्होंने दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारे में आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल होकर सबसे पहले गुरुद्वारा में माथा टेका. जिसके बाद सिख संगतों के बीच मे काफी देर रहे और अरदास पाठ में शामिल हुए.

इसे भी पढ़ेः अजब-गजब: कोर्ट में होगी प्रशासन की हाजिरी ! HC के वकील को आवारा कुत्ते ने काटा, अब याचिका लेकर हाईकोर्ट जाने की तैयारी में अधिवक्ता…