यशवंत साहू, भिलाई। गुरुवार-शुक्रवार रात आया आंधी-तूफान कैम्प-वन निवासी प्रजापति परिवार के लिए तबाही लेकर आया. आंधी-तूफान से पड़ोसी के मकान में लगा टीन शेड और ईंट घर पर गिरने से माता-पिता ने जहां अपना इकलौता बेटा तो दो बहनों ने अपना इकलौता भाई खो दिया. हादसे के बाद से माता-पिता के साथ-साथ बहनें भी बदहवास हैं.
ट्रांसपोर्ट नगर में स्पेयर पार्टस की दुकान में काम करने वाले अशोक प्रजापति प्रगति नगर, कैम्प 1 में अपनी पत्नी निर्मला देवी, बेटी निशा, अंशिका और पुत्र प्रियांशु के साथ निवास करते हैं. बीती रात अन्य दिनों की तरह अपने-अपने कमरे में सोए हुए थे. रात 1.15 बजे तेज रफ्तार से आए आंधी-तूफान में पड़ोसी विजय के घर में लगे टीन और सीमेंट की शीट के साथ ईंट अशोक के घर पर आकर गिरे.
अचानक घटी घटना से अशोक और उनकी पत्नी निर्मला घायल हो गए. अनहोनी की आशंका पर दोनों ने बेटे के कमरे का रुख किया, जहां प्रियांशु खून से लथपथ पड़ा था. तेज आवाज से जागे अड़ोस-पड़ोस के लोगों की मदद से बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल अशोक और निर्मला का अस्पताल में उपचार जारी है. घटना में अशोक की दोनों बेटियां सुरक्षित हैं.
इसे भी पढ़ें : CG STING VIDEO : ‘अय्याशी की पाठशाला’, स्कूल में प्रिंसिपल का रंगरेलियां मनाते वीडियो वायरल…
प्रियांशु तीन दर्शन मंदिर स्थित महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में कक्षा 7 वीं में पढ़ाई करता था. मासूम की मौत से परिवार के साथ मोहल्ले में भी मातम छाया हुआ है. प्रजापति परिवार के घर दुखों का पहाड़ टूटने के बाद मोहल्ले के लोग भी रात भर नहीं सो पाए हैं. हर कोई परिवार का हाल चाल जानने को बेताब हो रहे हैं. वहीं प्रियांशु के पढ़ाई और खेलने-कूदने वाले मोहल्ले के बच्चे अब कभी उसकी आवाज नहीं सुन पाएंगे. अपने इकलौते भाई के मौत के बाद उसकी दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें