UP के हमीरपुर में 25 साल के पंकज यादव की अचानक ही हार्ट अटैक से मौत हो गई. जैसे ही पंकज की मौत की जानकारी उसकी गर्लफ्रेंड रोहिणी (22) को हुई तो वो तनाव में आ गई. कुछ मिनट बाद ही रोहिणी ने फांसी पर झूलकर अपनी जान दे दी.

जानकारी के मुताबिक करीब 10 महीने पहले रोहिणी ने पंकज से शादी करने के लिए थाने में आकर जमकर हंगामा किया था. लेकिन पंकज शादीशुदा होने के चलते तैयार नहीं हुआ. जबकि लड़की शादी के लिए अड़ी रही. इसके बाद में परिजनों के दबाव में आकर उसने पंकज के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा भी दर्ज कर दिया था.

इसे भी पढ़ें : ‘बाबा’ के प्रदेश में कानून नहीं, गुंडाराज! मुफलिसी में जी रहे मुसहर परिवार को आवास नहीं बनाने दे रहे माफिया, धमकी देकर कहा- एक भी ईंट रखोगे तो हत्या करा दूंगा

दोनों का प्रेम परवान चढ़ता रहा

हालांकि बाद में पंकज को जमानत मिल गई. जमानत के बाद पंकज बाहर था. लेकिन दोनों का प्रेम परवान चढ़ता रहा. अब पंकज अपने पीछे पत्नी पुष्पा उर्फ गुड़िया और तीन महीने के बेटे अनमोल को रोता बिलखता छोड़ गया है. अचानक हुई इस घटना से दोनों परिवार सदमे में है.