दुर्ग। सीमा पर वतन की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के सम्मान में सीमा सुरक्षा बल हाफ मैराथन “रन” आयोजित करने जा रहा है। हर बार BSF के द्वारा 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाती है जिसमें अपने शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया जाता है। इस वर्ष भी 21 अक्तूबर को यह कार्यक्रम रखा गया है. जिसके अगले दिन 22 अक्टूबर की सुबह मैराथन का कार्यक्रम आयोजित किया है. जिसमे आम जनता को अपनी सहभागिता प्रदान करने BSF ने अपील की है.
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनता को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके लिए BSF के IG एस के त्यागी ने आज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए वेब पोर्टल http://www.bsfhalfmarathonbhilai.com भी लॉन्च किया है. इसके अलावा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भिलाई सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय सेक्टर 6 में होगा. वही ऑन कॉल रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए 9691696699, 0788-2284044, 9479194668, 8770961034 इन नंबरों पर मैराथन के संबंध में किसी भी समय जानकारी ली जा सकती है.
यह दौड़ 3 श्रेणी वर्गों में आयोजित होगी जिसमें 21कि.मी., 10 कि.मी. और 5 कि.मी. की दौड़ शामिल होगी. मैराथन के इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग अपनी सहभगिता प्रदान करें. इसके लिए BSF ने समाज के लोगों, शैक्षणिक संस्थाओं विभिन्न राजकीय एवं निजी खेल संस्थाओं में अपना संपर्क बनाना शुरू कर दिया है जिसका अच्छा जनसमर्थन भी प्राप्त हो रहा है.