हेमंत शर्मा, इंदौर। मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान और हौसले बुलंद होते हैं। ऐसे ही इरादे के साथ जुनून और हौसला लिए एक मासूम अपने सपने को पूरा करने की कोशिश में लगा हुआ है। उसका सपना है बड़ा होकर वह देश का जाना-माना डॉक्टर बने। जिसको लेकर मासूम पूरी एकाग्रता के साथ अपनी तैयारियां शुरू कर दी। खेल-खिलौनों के बीच जीवन की आपा-धापी से दूर रहने के समय में ही जीवन का लक्ष्य पढ़ाई को बना लेने वाले बालक के हौसले के आगे सभी नतमस्तक हैं।
इसे भी पढ़ें ः राशन घोटाले का मु्द्दा राज्यसभा में उठाएंगे दिग्विजय सिंह, कहा- मप्र में हुआ है राशन महाघोटाला
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में एक मासूम बच्चे की 56 दुकान की चौपाटी में स्ट्रीट लाइट के नीचे लगी कुर्सी में बैठकर पढ़ाई करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो की हकीकत जानने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम की टीम मौके पर पहुंची। जहां लल्लूराम डॉट कॉम ने इस दौरान नरेंद्र कौशल पढ़ाई में मगन मिला। बच्चे का नाम नरेंद्र है. जिससे बातचीत में पता चला कि वह महज 10 साल का है, जो एक निजी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। हालांकि पड़ताल में यह भी पता चला कि जहां वह पढ़ाई करता है, ठीक सामने उसकी मौसी की दुकान भी है।
इसे भी पढ़ें ः राजधानी में रिश्ते हुए तार- तार, शादी का झांसा देकर देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म
56 दुकान पर उसकी मौसी मीना चौहान की फूल की दुकान है. जहां रोजाना उसके माता-पिता काम पर जाने के पहले बालक नरेंद्र को छोड़ जाते हैं। मौसी फूल-माला बनाने में लगी रहती है, वहीं नरेंद्र दुकान के सामने बैठ कर अपने सपने को पूरा करने में लगा रहता है।
इस दौरान लोग भीड़-भाड़ इलाके में बच्चे को पढ़ते देख हैरान होते हैं। वहां से गुरजने वाले हर शख्स बच्चे पर एक नजर जरूर डालते हैं। पढ़ाई के प्रति उसकी लगन देख कुछ लोग प्रोत्साहित करते नजर आते हैं। नरेंद्र फिलहाल राइट टू एजुकेशन के तहत एक निजी स्कूल में कक्षा चौथी की पढ़ाई कर रहा है।
उसकी मौसी मीना चौहान ने बताया घर के 4 सदस्य कोरोना संक्रमिति हुए थे। तब हमें कोई डॉक्टर नहीं मिल पाया। उस दौरान परिवार की परेशानियों को नरेंद्र ने देखा है। तभी से नरेंद्र ने मन में ठान लिया कि उसे अच्छी पढ़ाई कर डॉक्टर बनना है। बालक नरेंद्र की मां क्षमा कौशल जो कि आशा कार्यकर्ता है, वहीं पिता मनोज कौशल मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं।
इसे भी पढ़ें ः पेगासस स्पाईवेयर जासूसी मामले में कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- मेरे पास पूरी लिस्ट है
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक