हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हवाला कारोबार से जुड़े मामले में एसटीएफ ने दो दिन में 2 बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसटीएफ ने 7 आरोपियों को बुधवार को जावरा कंपाउंड स्थित नाकोड़ा कंपाउंड के तीसरी मंजिल की एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था. जिनके पास से 70 लाख 10 हजार नगद, नोट गिनने की 3 मशीन और कुल 9 मोबाइल किए जब्त किए थे.
आरोपियों ने फ्लैट में ही पैसे रखने के लिए दीवार के अंदर एक सीक्रेट चैम्बर बना रखा था. वहीं ऐसे ही पूछताछ में आरोपियों से एक कार भी बरामद हुई. जब एसटीएफ ने कार की जांच की तो कार के अंदर भी एक सीक्रेट चैम्बर मिला. जहां पैसे रखकर आरोपी एक शहर से दूसरे शहर पैसे का हवाला किया करते थे.
इसे भी पढे़ं : हवाला कारोबार का पर्दाफाश: MP में STF की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपियों के साथ 70 लाख रुपये बरामद, जानिए कैसे बेपर्दा हुए शातिर
जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं. वहीं STF ने हवाला कारोबारी पर दूसरी कार्रवाई करते हुए चार हवाला एजेंट को पांच लाख के साथ गिरफ्तार किया. जावरा कंपाउंड के गीतांजलि अपार्टमेंट में दबिश देकर एसटीएफ ने कार्रवाई की. इन सभी आरोपियों के तार दिल्ली मुम्बई के कारोबारियों से जुड़े मिलने के कुछ दस्तावेज हाथ लगे हैं.
इसे भी पढे़ं : MP में आफत की बारिश: चंबल नदी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, भिंड-मुरैना में खाली कराए जा रहे गांव, CM ने दिए ये निर्देश
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक