हेमंत शर्मा, इंदौर। देश का मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में एक अनोखा साइबर ठगी का मामला सामने आया है. यहां सियागंज इलाके में रहने वाले राहुल चौहान के खाते से ठग ने ढाई लाख से अधिक रुपए निकाल लिए.
दरअसल, ठग ने पहले राहुल की सिम का क्लोन बनाकर सिम का उपयोग किया. फिर दो अलग अलग क्रेडिट कार्ड से ठगी कर कई ट्रांजेक्शन कर ढाई लाख रुपए निकाल लिए. इसके बाद हैकर ने सिम का उपयोग कर उसे बन्द भी करवा दिया. ताकि सिम और खाता धारक को ठगी का पता भी नहीं लग सके.
इसे भी पढ़ें : बड़ा हादसा: तेज रफ्तार ट्राले ने मारी ऑटो को जोरदार टक्कर, 3 महिलाओं समेत 1 बच्चे की मौत
बता दें कि सुबह के वक्त राहुल के परिवार के सदस्यों के पास जब फोन आया और राहुल के नम्बर बन्द होने की जानकारी प्राप्त हुई, तब उन्हें ठगी की आशंका हुई. इसके बाद जब उन्होंने कस्टमर केयर पर सम्पर्क किया तो उन्हें यह बताया गया कि यह सिम उन्होंने खुद ही बन्द करवाई थी. जबकि ऑपरेटर के पास कोई भी मैसेज नहीं आया था. खाते से पैसे कटने और ओटीपी के मैसेज भी नहीं आया.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान हादसे में मारे गए ग्रामीणों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, शोक में डूबा गांव, सांसद ने परिजनों को दी सहायता राशि
इतना ही नहीं राहुल को आशंका है कि ठगी में बेंक के भी कुछ कर्मचारियों की मिली भगत है, क्योंकि उन्होंने तत्काल ट्रांजेक्शन आईडी उपलब्ध करवाने से इंकार कर दिया था. बहरहाल राहुल की शिकायत साइबर थाना पुलिस ने ली है और जांच आवेदन भोपाल मुख्यालय भेजा गया है. राहुल के खाते और सिम कई वर्ष पुराने हैं और राहुल एक फ़ूड डिलीवरी कम्पनी में डिलीवरी बॉय का काम करता है. हालांकि अभी जांच जारी है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें : बिजली संकट को लेकर मंत्रियों के अलग-अलग बयान पर बोले नरोत्तम, कहा- मेरा और ऊर्जा मंत्री का बयान बिलकुल अलग नहीं है
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक