कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक हैवान पति ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए घर के बाहर ही पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपी ने लात-घूसों से पहले जमकर पीटा, इतने से भी जब उसका मन नहीं भरा तो पत्थर से महिला के चेहरे और सिर पर बुरी तरह से वार कर दिया। इस घटना में महिला को गंभीर चोटें आई है। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। 

READ MORE: ब्राह्मण बेटियों पर IAS की विवादित टिप्पणी से भड़कीं महिलाएं, कहा- ऐसा बयान देने वालों का सिर धड़ से अलग हो, इधर अनिल मिश्रा के नेतृत्व में सवर्ण समाज पहुंचा थाने

जानकारी के मुताबिक घटना घमापुर थाना अंतर्गत इलाके की है। महिला की बेरहमी से पिटाई का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें महिला का पति उसके मारपीट करता और उसे घसीटता हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि पीड़िता को पत्थर और चप्पलों से भी पिटाई कर रहा है। घटना की शिकायत के लिए पीड़िता महिला एसपी ऑफिस न्याय की गुहार लेकर पहुंची। महिला ने ससुराल वालों पर घर हड़कपने का भी गंभीर आरोप लगाया है। 

पीड़ित प्रीति श्रीवास्तव के मुताबिक उसके जेठ, सास और ननद जान से मारने की धमकी और पति को छोड़ने का दबाव बना रहे है। साथ ही घर खाली करने की भी उसे धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने बताया कि जिस घर में वो रह रही है, वह उसके पिता का है, लेकिन उसके ससुराल पक्ष ने धोखे से उसे भी हड़प लिया और उसे ही बाहर निकालने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय थाने में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

READ MORE: सुसाइड या मर्डर? तीसरी मंजिल से गिरकर महिला नायब तहसीलदार की संदिग्ध मौत, पुलिस ने सील किया एरिया

वहीं मामले में एडिशनल एसपी अंजना तिवारी ने कहा कि जनसुनवाई में घमापुर थाना क्षेत्र में निवास करने वाली प्रीति श्रीवास्तव नाम की महिला अपनी शिकायत लेकर आई थी। उनके द्वारा बताया गया कि उनके पति नीरज श्रीवास्तव ने उनके साथ मारपीट की। इस संबंध में थाना घमापुर में अपराध पंजीबद्ध हुआ है, जिसमें थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की है, और आगे भी जारी रहेगी। +

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H