झारखंड के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग में विभागीय मंत्री ने विभाग के सचिव व आयुक्त के साथ राज्य में शराब की बिक्री, व्यवस्था के बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की। सोमवार को हुई इस बैठक में विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद वर्तमान में एक सितंबर से झारखंड में लागू नई उत्पाद नीति के सफल संचालन की रिपोर्ट सामने आई। मंत्री ने बताया कि गत वर्ष सितंबर महीने में जितना राजस्व आया था, उसकी तुलना में इस वर्ष के सितंबर महीने में 48 प्रतिशत अधिक का राजस्व आया है। बैठक में सहमति बनी कि शराब की हर एक बोतल की निगरानी सख्ती से होगी।
इसके लिए ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम को सख्ती से लागू किया जाएगा। ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम मजबूती से लागू हो, इसके लिए उत्पाद के अधिकारियों की एक टीम दीपावली के बाद दूसरे राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बंगाल आदि राज्यों का दौरा करेगी और उसे बेहतर तरीके से समझेगी, ताकि झारखंड में उसे लागू किया जा सके।
ट्रैक एंड ट्रेस को सख्ती से लागू करने के पीछे यह उद्देश्य है कि शराब की हर बोतल की निगरानी प्लांट से बिकने तक की जा सके। इससे यह होगा कि आम लोगों तक जहरीली शराब नहीं पहुंच सकेगी। इससे लोगों की जान-माल की रक्षा तो होगी ही, नकली व अवैध शराब की खेप को रोकने से सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।
बातचीत रिकार्ड की भी होगी सुविधा
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि राज्य की खुदरा शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया जा रहा है। उस सीसीटीवी कैमरे में रिकार्डिंग की भी व्यवस्था होगी। अगर ग्राहक से किसी भी तरह का विवाद होता है तो उस रिकर्डिंग के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकेगी। सीसीटीवी कैमरा लगने से शराब पर एमआरपी से अधिक वसूली की भी निगरानी हो सकेगी। विभागीय मंत्री ने आम लोगों से शराब की खरीदारी के वक्त उससे संबंधित बिल लेने को कहा है। उन्होंने कहा है कि वे बिल अवश्य लें, इससे पता चल सकेगा कि दुकानदार ने एमआरपी से अधिक कीमत लिया है या नहीं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक