वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को देवाधिदेव महादेव की पावन नगरी वाराणसी पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

इसके अलवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में स्थित जगद्गुरु आदि शंकराचार्य जी और पुण्य श्लोका लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर सीएम ने मां गंगा के पावन तट पर स्थित पौराणिक स्थलों के ऐतिहासिक स्वरूप, सांस्कृतिक गरिमा और धार्मिक महत्ता को अक्षुण्ण रखते हुए कराए जा रहे पुनरुद्धार और विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की.

इसे भी पढ़ें : Mauni Amavasya 2026 : सीएम योगी ने संगम स्नान के लिए आने वाले संतों और श्रद्धालुओं का किया अभिनंदन

सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए. बता दें कि वाराणसी में मणिकर्णिका घाट के रिनोवेशन का काम चल रहा है. जिसकी समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री काशी पहुंचे.