केशकाल. विकास यात्रा में निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यहां कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम 30,000 करोड़ के विकास की सौगात देने निकले हैं, तो कुछ लोग राजनीतिक रतौंधी के शिकार हो चुके है, राजनीतिक चश्में से इन्हें दिखाई नहीं देता. जितने कार्य हुए है उनका श्रेय कांग्रेसी शीघ्रता से ले लेते है. उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के कोण्डागांव जिले के निर्माण के समय लोग सशंकित थे विकास के प्रति लेकिन आपकी भागीदारी से हमने इसे झूठला दिया. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि हम यात्रा 1700 करोड़ रू. धान बोनस वितरित करने के लिए और 30,000 करोड़ का विकास कार्य के लिए विकाश यात्रा निकाल रहे है जिसका कांगेसी विरोध कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेसी यह भी बतायें की वे विकास का लाभ लेंगे या नहीं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हक्क खागे हे कांग्रेसी छत्तीसगढ़ में हम ऐसा कह सकते है….. यदि विरोध ऐसा ही रहा तो कांग्रेस 15 वर्षों के लिए फिर बाहर, विकास देखना है तो 55 लाख परिवार को देखें जिनका 50,000 रू. तक के इलाज का स्मार्ट कार्ड बना है.