राजकुमार दुबे, भानुप्रपातपुर। भानुप्रतापपुर की एक विवाहिता महिला की बीमारी की खबर पर उसके ससुराल पहुंचे परिजनों ने अपनी बेटी को देख तो पैरों तले जमीन खिसक गई. महिला को ससुराल वालों ने बिना कपड़े के गाय बांधने के स्थान में रखा हुआ था. गंभीर अवस्था में महिला को भानुप्रतापपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भानुप्रतापपुर के बसंत नगर निवासी होमप्रताप साहू की बेटी किरण साहू की शादी चारामा के गोटीटोला में वर्ष 2014 में डिकेश्वर साहू से हुई थी. महिला के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल में मानसिक प्रताड़ना से वह बीमार पड़ गई, लेकिन उसका सही उपचार नहीं कराया. यहां तक उसे खाने-पीने के लिए भी नहीं दिया जाता था, जिससे उसकी स्थिति बेहद खराब हो गई.

यह जानकारी जब मायके वालों को लगी तो वे अन्य रिश्तेदारों के साथ पहुंचे. पीड़िता की 4 वर्षीय बेटी से पूछा तो उसने बताया कि मां को गाय कोठा में बंद कर दिए है. पीड़िता के पिता ने बाहर से बंद गाय कोठे का दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर में खाट पर बिना कपड़े के किरण पड़ी हुई थी.

इसकी जानकारी मिलने पर एसडीएम प्रेमलता मंडावी ने अस्पताल पहुंच कर डॉक्टरों से बेहतर इलाज करने को कहा, साथ इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है. एसडीएम के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास की टीम अस्पताल पहुंची थी. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की है, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है.