Muzaffarpur Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है, जहां एक विधवा महिला को उसके जेठ, जेठानी और सास द्वारा पेड़ से बांधकर पिटने का आरोप लगा है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीड़िता अमरूद के पेड़ से बंधी दिख रही है. घटना कल रविवार रात की बताई जा रही है.

पीड़िता का नाम पिंकी है, जो मूल रूप से समस्तीपुर जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र की रहनी वाली थी. 2012 में पिंकी की शादी सकरा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रमोद से हुई थी. दोनों के दो बेटे हैं. 2020 में प्रमोद की किडनी फेल होने के कारण मौत हो गई थी. आरोप है कि पति के मौत के बाद से ही ससुराल वाले पिंकी को प्रताड़ित करने लगे.

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

प्रताड़ना से तंग आकर पिंकी अपने मायके चली गई था. हालांकि दिसंबर 2024 में पिंकी फिर अपने ससुराल आई. सब ठीक चल रहा था, लेकिन पिछले एक महीने से उसके ससुराल वाले पिंकी को फिर प्रताड़ित करने लगे. कल रविवार की रात तीनों ने मिलकर पिंकी को अमरूद के पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उसकी पिटाई करने लगे. पिंकी की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस और पिंकी के परिजनों की दी.

सूचना मिलने के बाद पिंकी का भाई नीतीश आनन फानन में सकरा पहुंचा. साथ ही पुलिस भी दल बल के साथ मौके पर पहुंची. नीतीश अपनी बहन को लेकर घर चल गया. मारपीट को लेकर पिंकी ने सकरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.

दोषियों पर होगी कार्रवाई- ग्रामीण एसपी

इस मामले में ग्रामीण SP विद्या सागर ने बताया कि, सकरा थाना क्षेत्र से एक महिला को पीटने का मामला आया है. रात में पुलिस मौके पर गई थी. पीड़िता के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Bihar News: दरिंदगी की हदें पार! मदद के नाम पर दरोगा ने किया नाबालिग से अप्राकृतिक यौनाचार