मैनपुरी. कुरावली थाना क्षेत्र के अकबरपुर झाला गांव में NSG में तैनात इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने दबंगों और स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एसपी कार्यालय पहुंचकर कुलदीप ने बताया कि दबंगों के साथ मिलीभगत कर पुलिस उनके परिवार को परेशान कर रही है. उनका आरोप है कि उनके छोटे भाई को पुलिस ने बीच रास्ते से उठाकर गाड़ी में डाला, मारपीट की और फिर रास्ते में ही छोड़ दिया. कुलदीप सिंह ने दावा किया कि थाना पुलिस ग्राम प्रधान के प्रभाव में काम कर रही है. उन्होंने एसपी ग्रामीण से न्याय की गुहार लगाई है.
बताया जा रहा है कि बुधवार को कुलदीप अपनी वर्दी में मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास को एक शिकायती पत्र सौंपा. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके गांव के कुछ लोग, विशेषकर ग्राम प्रधान की शह पर स्थानीय पुलिस उनके परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रही है.
इसे भी पढ़ें : गोरखपुर जू के ‘पटौदी’ शेर की मौत : मचा हड़कंप, 20 मई तक प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों को किया गया बंद
होगी सख्त कार्रवाई
मामला सामने आने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने पीड़ित सैनिक को निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी और यदि पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें