मैनपुरी. जब प्यार पागलपन में बदल जाए तो मुसीबत खड़ी हो सकती है. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लड़की अपने मामा के बेटे के प्यार में पागल हो गई. दोनों के बीच चक्कर चल रहा था. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. लेकिन बाद में कुछ ऐसा हो गया कि परिजनों के होश ही उड़ गए.

दरअसल, किशोरी की नानी फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद में रहती थी. दो साल पहले जब उनकी देहांत हुआ, तो किशोरी मामा के घर चली गई. इस दौरान मामा के बेटे से नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों में बातचीत शुरू हुई जो प्यार में तब्दील हो गई. घर वालों के सामने जब ये बात आई तो उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. जिसके बाद लड़के के पिता यानी लड़की के मामा ने फौरन अपने बेटे की शादी कहीं और करा दी.
इसे भी पढ़ें : Digital Arrest मामले में साइबर क्राइम की बड़ी कार्रवाई: सरगना ‘बिग बी’ का करीबी माइकल समेत 10 आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का मामला
मामा को लगा था कि शादी होने के बाद सब अपने आप ठीक हो जाएगा. लेकिन मामा इस बात से अंजान था कि आगे कुछ बहुत भयंकर होने वाला है. शादी के कुछ दिन बाद लड़की ने युवक को मिलने के लिए बुलाया. जब वह उसके पास पहुंचा तो वह उसके साथ चलने की जिद करने लगी. जिसके बाद युवक ने किशोरी के परिजनो को मौके पर बुलाया. सभी ने लड़की समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानी.
खेत में जाकर कर ली आत्महत्या
इस बीच लड़की खेतों की ओर चली गई. जहां उसने अपने स्कूल ड्रेस के दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. मामला सामने आते ही परिजनों में खलबली मच गई. लड़की के परिजनों ने लड़के, उसके पिता समेत अन्य परिजनों पर आरोप लगाया है. इधर प्रेमी ने पुलिस को बताया कि वह शादी के बाद लड़की से रिश्ता तोड़ना चाहता था. मगर, किशोरी उस पर शादी का दबाव बना रही थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें