शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी को जुआ और सट्टा के कारोबार ने पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है। रायपुर पुलिस कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। राजधानी में जुआ-सट्टा संचालित करने वालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस का उन्हें तनिक भी खौफ नहीं है। राजधानी में पुलिस जुआं-सट्टा पर शिंकजा कसने की बात कहती है लेकिन इसके बावजूद राजधानी के कई इलाकों में धड़ल्ले से जुए का कारोबार चल रहा है।
लल्लूराम डॉट कॉम को जब राजधानी के मुजगहन इलाके में जुए के फड़ की जानकारी मिली तो हमने मामले की पड़ताल की, इस दौरान एक खेत में दर्जनों लोग खुलेआम बेखौफ होकर दांव लगाते दिखे, जिसे हमने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर बिछी दरी पर ताश के पत्ते और पांच-पांच सौ के नोट फड़ पर सजे हुये हैं और दर्जनों लोग गोल घेरे में बैठकर खुलेआम बेखौफ दांव लगा रहे है।
देखें वीडियो –
रोजाना दांव पर लगते है करीबन 10 लाख रूपये
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के बुकी इसी तरह शहर के गुढ़ियारी, पिरदा, मुजगहन, महादेवघाट, इंद्रप्रस्थ कालोनी, अभनपुर और धरसीवां समेत कई इलाकों में रोजाना लाखों के जुए का फड़ संचालित कर रहे है। जहां दूर-दूर से लोग जुआ खेलने पहुंच रहे हैं। इन इलाकों में कहीं कहीं पर तो दिन और रात दो शिफ़्टो में जुए का कारोबार सजता है। सिर्फ मुजगहन इलाके में रोजाना करीबन 10 लाख रुपए का खेल चलता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जुआरियों से पुलिस वालों की साठगांठ है इसी वजह से वह पकड़े नहीं जाते हैं।
जुए की लत लोगों को कर रही बर्बाद
गौरतलब है कि जुए की लत लोगों को बर्बादी की राह पर धकेल रही है। इस आदत के चलते कई जुआरी लाखों रुपए गंवा चुके हैं और अब बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। हार की भरपाई करने के प्रयास में दर्जनों जुआरी सूदखोरों के जाल में फंसकर भारी कर्ज के बोझ तले दब चुके हैं। कई बार तो हालत इतनी बिगड़ जाती है कि जुआरी जुआ खेलने के लिए ब्याज पर पैसे लेते है और वापस न लौटा पाने पर अपने मकान, जमीन और यहां तक कि जेवरात तक गिरवी रखने को मजबूर हो जाते है। ऐसे में यह कर्ज न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ रहा है, बल्कि उनके परिवारों पर भी गहरा असर डाल रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक