मुरादाबाद. कांग्रेस नेता सचिन चौधरी ने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गजरौला में MDA ने 945 मीटर के प्लॉट पर कार्रवाई की है. जिसे लेकर कांग्रेस नेता ने जबरन कार्रवाई का आरोप लगाया है. गजरौला में उनका होटल बनने वाला था. जिसके लिए उन्होंने बाउंड्री उठवाई थी. जिस पर MDA ने बुल्डोजर चला दिया.

इधर कांग्रेस नेता ने बिना नोटिस के बाउंड्री तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर भी आरोप लगाया है. सचिन के मुताबिक टीम बिना नंबर प्लेट की गाड़ी लेकर पहुंची थी. उन्होंने कहा कि जब कार्रवाई को लेकर सवाल किया गया तो अधिकारियों ने कहा कि उपर से ऑर्डर है. जबकि सचिन का कहना है कि उन्होंने 2021 में बाउंड्री बनवाई थी, जिसके लिए अथॉरिटी से अनुमति ली गई थी जिसमें बताया गया था कि 1.5 मीटर तक बाउंड्री बना सकते हैं. इसी के आधार पर निर्माण कराया गया था.

इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज केस में सुनवाई टली, इस मामले को लेकर कोर्ट में होनी थी Hearing

सचिन ने बताया कि उन्होंने VC से इस कार्रवाई की जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है. यदि किसी ने गलत कार्रवाई की है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा. सचिन ने कहा है कि वीसी से मिलकर निर्माण में हुए नुकसान को लेकर बातचीत करेंगे. बता दें कि सचिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हैं.