भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज एक भीषण हादसा हो गया। जहां प्याज की बोरियों से भरा एक तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक कच्चे मकान पर जा गिरा। जिसमे घर में मौजूद मां बेटी चपेट में आ गए। इधर हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 साल की मासूम और उसकी मां को गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया है। वहीं महिला की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।  

बताया जा रहा है कि जयराम राठौर के मकान पर जाकर यह ट्रक गिरा है। मकान के कमरे में मौजूद मां बेटी गंभीर रूप से घायल हुई। जहां इलाज के दौरान 3 साल की मासूम की मौत हो गई। बच्ची का नाम पलक खुशवाह बताया जा रह है। जबकि घायल महिला प्रीति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

MP CRIME NEWS: थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर लगे सवालियां निशान ?

मिली जानकारी के अनुसार ये दर्दनाक हादसा जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया इलाके में हुआ है। वहीं ट्रक के पलटने के बाद कुछ देर के लिए यहां पर आवागमन भी प्रभावित रहा।फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही ट्रक भी जब्त कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है। इधर बच्ची की मौत के बाद से परिवार में मातम पसर गया है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus