इंद्रपाल सिंह,नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेलवे जंक्शन पर राप्ती सागर ट्रेन के दो कोच अटेंडरों के ऊपर बीती रात साढ़े दस बजे तीन युवकों ने अड़ीबाजी करते हुये चाकू से हमला किया। आरोपी कोच अटेंडरों पर हमला कर फरार हो गये। दोनों घायलों ने जीआरपी थाना इटारसी में आज आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े इटारसी रेल जंक्शन पर चाकूबाजी होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
MP में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: तस्कर से तीन हिरण की खाल जब्त, इसमें काला हिरण भी शामिल
इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर सोमवार की रात साढ़े दस बजे राप्ती सागर एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई। जिसके बाद ट्रेन के एसी कोच बी-1,बी-2 के अटेंडर अरुण कुमार जिला फरुखाबाद एवं जयप्रताप सिंह फरुखाबाद खाना लेने स्टेशन के बाहर गये थे। दोनों खाना लेकर फूड ओबरब्रिज से प्लेटफार्म पर आ रहे थे। उसी दौरान ब्रिज पर तीन युवकों ने दोनो को रोक लिया और चाकू दिखाकर पैसे की मांग की। जब कोच अटेंडरों ने पैसे देने से मना किया तो आरोपियो ने चाकू से हमला कर दिया और आरोपी मौके से फरार हो गये।
इधर घायल अवस्था मे दोनो ट्रेन पर पहुँचे, घायलों का खून निकलता देख उनके साथियों ने प्राथमिक उपचार किया। भोपाल ट्रेन पहुँचने के बाद दोनो कोच अटेंडरों ने जीआरपी थाने में शिकायत की,जहाँ पुलिस ने घायलों का उपचार हमीदिया अस्पताल में कराया। आज घायल कोच अटेंडरों की शिकायत पर जीआरपी इटारसी में अज्ञात तीन आरोपियो के खिलाफ धारा 394,341,401,34 का मामला दर्ज किया है। आरोपियो की तलाश जीआरपी ने शुरू की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक