हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में राज परिवारों को शिक्षा देने वाला डेली कॉलेज प्रबंधन ने धार के पूर्व महाराज हेमेंद्र सिंह पवार पर मामला दर्ज कराया है. कॉलेज के प्रिंसिपल नीरज बधोतिया का आरोप है कि हेमेंद्र सिंह पवार ने हाउस मास्टर से अभद्रता की और उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसके आधार पर पुलिस ने पूर्व महाराज पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

दरअसल डेली कॉलेज के हाउस मास्टर सीजो मैथ्यू और धार के पूर्व महाराज हेमेंद्र सिंह पवार के बीच की फोन का कथित ऑडियो सामने आया है. जिसमें हाउस मास्टर ने हेमेंद्र सिंह परिवार को फोन लगाकर डेली कॉलेज में पढ़ रहे उनके बेटे की फीस भरने की बात कही. जिस पर वे भड़क गए.

इसे भी पढ़ें ः ट्रेन पलटाने की साजिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पटरी पर रखा था 8 फिट लंबा लोहे की रॉड

हेमेंद्र सिंह पवार ने न केवल हाउस मास्टर को अपशब्द कहा बल्कि, यह कहते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली कि यदि उसने रिजाइन नहीं किया तो वह कॉलेज आकर उसको जान से मार देंगे. यह सब बातें ऑडियो कॉल में रिकॉर्ड हो गई. जिसमें हेमेंद्र सिंह पवार हाउस मास्टर सीजो मेथियो को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, चूल्हे पर रोटी बनाकर सिलेंडर को किया स्वर्गवासी

इस पूरे घटनाक्रम के बाद डेली कॉलेज के प्रिंसिपल नीरज बधोतिया ने आजाद नगर थाने में हाउस मास्टर से अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने के लिए हेमेंद्र सिंह पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस ने ऑडियो को आधार बनाकर मामला दर्ज कर ली है.

इसे भी पढ़ें ः राजस्व निरीक्षक और पटवारियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, 8 लोगों पर मामला दर्ज