हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना से हुई मौतें भले ही प्रशासन के आंकड़ों से मेल न खा रहे हों, लेकिन मुक्तिधाम पर मृतकों की पड़ी अस्थियां कुछ और ही बता रही हैं. यहां दाह संस्कार के बाद कई मृतकों के परिजन शव जलावे के बाज अस्थियां ले जाना ही भूल गए, जिसका आंकड़ा सैकड़ों में पहुंच रहा है.

दरअसल इंदौर के पश्चिम क्षेत्र के पंचकुइया मुक्तिधाम में इन दिनों अस्थियों का अंबार लगा हुआ है. कहीं मृतकों के परिजनों को बीमारी का डर है, तो वहीं परिवारिक विवाद के चलते अस्थियां नहीं ले जा रहे हैं. जिसके चलते मुक्तिधाम में बने अस्ति संख्या ग्राम में थैलियों में सैकड़ों की संख्या में अस्थियों के फूल टांगे हुए हैं. इतना ही नहीं दिन पर दिन इन अस्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है.

इसे भी पढ़ें- सावधानः राजधानी में तम्बाकू पदार्थों के सेवन पर प्रतिबंध, धूम्रपान करते इन स्थानों पर पाए गए तो होगी ये कार्रवाई

अस्थियों की देखभाल करने वाले शिवनारायण भावसार ने बताया कि कई लोग अस्थियां ले जाना भूल जाते हैं, तो कईयों का परिवारिक विवाद के चलते वह सालों बाद आते हैं, लेकिन इस आपदा में बीमारी के डर से भी कई लोग अस्थियां लेने नहीं आ रहे हैं. उनका मानना है कि बीमारी के चले जाने के बाद ही इन अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अस्थि सभागृह में लगभग 500 से 800 मृतकों की अस्थियां रखी हुई हैं. साथ ही वहां मौजूद अन्य लोगों का यह कहना था कि कोरोना और लॉकडाउन के बाद पूरी विधि-विधान से अस्थि विसर्जन किया जाएगा, इसी कारण से यहां अस्थियां रखी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें-