मुजफ्फरनगर. तितावी थाना क्षेत्र में Jio कंपनी के मैनेजर विपिन का अपहरण कर बदमाशों ने उन्हें रातभर यातनाएं दी. बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने उन्हें अगवा कर लिया और मारपीट कर अधमरी हालत में गांव के बाहर कार में छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें : ‘तू हमारी है, तीसरे को…’,1 हसीना ने 3 आशिकों के साथ दौड़ाई LOVE की गाड़ी, फिर 2 ने इस बात को लेकर ‘JAAN’ की ले ली जान

पीड़ित के लहूलुहान हालत में कार के अंदर हाथ-पैर बंधे मिले. बदमाशों ने उनकी जेब से 5000 नगद, सोने की चेन, दो मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार से कंडोम और सेक्स टॉय (वाइब्रेटर) भी बरामद हुआ.

इसे भी पढ़ें : मैं तुम्हारे साथ नहीं… सुहागरात पर दुल्हन ने काटा बवाल, दूल्हे के कमरे में घुसते ही…

पुलिस अब CCTV फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगालने में जुटी है. यह मामला शामली जिले के मन्ना माजरा निवासी मैनेजर विपिन से जुड़ा है. जिनके साथ यह दर्दनाक घटना घटी.