निरसा थाना क्षेत्र के खुदिया नदी काली माटी कॉलोनी में नए साल की शुरुआत फिल्मी स्टाइल में गोलियों की तड़तड़ाहट से हुई. बाइक पर सवार युवकों ने दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई. यह घटना पैसे के लेन-देन को लेकर हुई बताई जा रही है. हालांकि, इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना स्थल से पुलिस ने करीब 6 खोखे बरामद किए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा. गुड्डू चौहान का कहना है कि विवाद में दोनों पक्षों में लड़कों की संख्या क्रमशः 4-5 और 7-8 थी. कॉलोनी में दहशत फैलाने के लिए जान-बूझकर फायरिंग की गई.
निरसा पुलिस और SDPO रजत माणिक बकला के मुताबिक, यह घटना पैसे के लेन-देन के विवाद का परिणाम है। निरंजन नाम के एक युवक ने किसी व्यक्ति से 15,000 रुपये उधार लिए थे. पैसे लौटाने में आनाकानी करने और फोन न उठाने पर विवाद बढ़ा. रास्ते में निरंजन मिलने पर हल्की झड़प हुई, जिसके बाद युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
स्थानीय निवासी गुड्डू चौहान के कहा की बाइक पर सवार दो युवक काली मंदिर की दिशा से कॉलोनी की ओर बहुत तेजी से आए. बाइक पर पीछे बैठा युवक दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए आया. कॉलोनी में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. गुड्डू चौहान ने फायरिंग करने वाले युवक का नाम युवराज बताया है. निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाकला ने कहा, “यह फायरिंग पैसे के विवाद को लेकर हुई है. जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.” आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


