रायपुर। महापौर प्रमोद दुबे के खिलाफ जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच के बाद महापौर को नोटिस भेज जवाब भी मांगा जाएगा.  दरअसल ये मामला पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में महापौर का भाजपा नेताओं के साथ शामिल होने का है. ना सिर्फ शामिल होने का बल्कि दीनदयाल उपाध्याय की तारीफ करने को लेकर भी है.

महापौर प्रमोद दुबे पर कांग्रेस पार्टी के विचारधारा और गाइड-लाइन से अलग हटकर काम करने का आरोप लगा है. इस मामले में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने कहा कि हमने कल के कार्यक्रम की जानकारी मंगाई है.

जानकारी ये भी मिली है कि निगम के कार्यक्रम का बैनर हटाकर बीजेपी का लगा दिया गया था. वहीं एक कांग्रेस पार्षद के शामिल होने की भी जानकारी है. जांच के बाद उच्च नेताओं को रिपोर्ट दी जाएगी.