सुनील शर्मा, भिंड। ढोल-नगाड़े की थाप पर डांस करते हुए बराती और शादी के बाद डोली में दुल्हन की विदाई… इस तरह के नजारे शादियो में आप ने हर जगह देखा होगा। लेकिन हम आपको एक अनोखी बिदाई का नजारा दिखाने जा रहे हैं, जिसमें ढोल-नगाड़े की थाप पर डांस ओर डोली में बिदाई का नजारा तो है लेकिन डोली में कोई दुल्हन की विदाई नही बल्कि भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह है।

https://youtu.be/to07ukqqUh8

सेवानिवृत्त होने पर भिंड पुलिस अधीक्षक की भव्य तरीके से विदाई दी गई। समारोह कार्यक्रम में मंच पर निवर्तमान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, नए एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, कलेक्टर सतीश कुमार एस, एएसपी कमलेश कुमार, सीएमएचओ अजित मिश्रा मौजूद रहें। कार्यक्रम में मौजूद पुलिस परिवार के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोगों ने फूल माला ओर बुके ओर स्मृति चिन्ह देकर मनोज कुमार सिंह को सम्मानित किया। पुलिसकर्मियों ने ढोल-नगाड़े और बैंड बाजे और डांस करते हुए पुलिस अधीक्षक को डोली में बिठाकर भिंड से भोपाल के लिए विदा किया। इस तरह की अनोखी विदाई से अभिभूत होकर के पुलिस अधीक्षक ने भिंड और चंबल के लोगों का आभार व्यक्त किया।

अठारह महीने के कार्यकाल में आम लोगों के दिलों में बनाई जगह 

दरअसल अठारह महीने पहले भिण्ड जिले की कमान पुलिस अधीक्षक के रूप में मनोज कुमार सिंह को सौंपी गई थी। डेढ़ साल के  कार्यकाल मे जिले के लोगों का दिल मनोज कुमार सिंह ने अपने कामों से दिल जीत लिया। जिसमें जॉइनिंग के तुरंत बाद ही धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पर हुई बड़ी चोरी के मामले को 24 घंटे के अंदर बरामद करने हो या डकैतों से अपहरण मुक्त कराने का मामला हो।  भिंड में आई भीषण बाढ़ विभीषिका में अपनी कार्यक्षमता के बल पर लोगों को मदद मुहैया कराया था। वहीं कोरोना की दूसरी सबसे खतरनाक लहर में सामाजिक पुलिसिंग के पहलू से जिले के लोगों को रूबरू कराने के दौरान देश भर में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना से होने बाली मौतों से हाहा कार मचा था। तब पुलिस अभिक्षा मनोज कुमार सिंह ने मालनपुर औद्योगिक एरिया से सप्लाई होने वाली ऑक्सीजन के प्लांटों से ऑक्सीजन की सप्लाई निर्बाध रूप से भिंड जिला अस्पताल तक पहुंचा कर किसी भी प्रकार की ऑक्सीजन की कमी से जिला अस्पताल में मौत नहीं हुए।

अपराध में कमी लाने कार्टेज कोडिंग की शुरुआत की थी

मनोज कुमार सिंह ने ही जिले में चले आ रहे गन कल्चर द्वारा हो रहे अपराधों में कमी लाने के लिए कार्टेज कोडिंग की शुरुआत की थी। -कॉमर्स कंपनी अमेज़न द्वारा नशीले पदार्थ गांजे की अवैध डिलीवरी पर छापा मार कर कंपनी की सप्लाई चेन तोड़ मनोज सिंह ने ही तोड़ा था।

बिहार के रहने वाले हैं मनोज कुमार सिंह 

मनोज कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। 1994 बैच के एसपीएस अधिकारी हैं, जिसमे एसडीओपी लहार, सीएसपी भिण्ड, एडिशनल एसपी भिण्ड के रूप में जिले में उनका सफलतम सात साल का कार्यकाल रहा है। उनको इस साल मेरिटोरियल विशिष्ठ पुलिस अवार्ड से भी केंद्र सरकार सम्मानित कर चुकी है।