रायपुर. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कल प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया गया है. कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने सरकार पर कई आरोप लगाये.

उन्होंने कहा कि राज्य में 15 वर्षो से सत्तारूढ़ षड़यंत्रकारी एवं कमीशनखोर घबराई हुई भाजपा रमन सरकार द्वारा प्रदेश में भाजपा के कर्मो के चलते अपनी चुले हिलती देखकर बिलासपुर कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों के ऊपर तानाशाही, गुण्डागर्दी करते हुये पुलिसिया लाठीचार्ज व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदेश प्रवास पर पूरे प्रदेश के कांग्रेसजनों के विरोध प्रदर्शन से बौखलाकर तानाशाही रवैया अपनाते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल को कद्दावर मंत्री राजेश मूणत सीडी कांड में फर्जी तरीके से एफआईआर दर्ज कर न्यायालय में समन देकर उपस्थित होने कहा.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने न्यायालय में दृढ़तापूर्वक निवेदन किया कि, वे निर्दोष है और चूंकि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता को इस 15 साल की भ्रष्टाचारी सरकार से मुक्ति दिलाने संघर्षरत है. इस लड़ाई से भाजपा सरकार और डॉ. रमन सिंह बौखलाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को इस मामले में पुलिस पर दबाव बनाकर फर्जी मामला बनाया है, इसलिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जमानत की अर्जी नही देकर प्रदेष की जनता के सम्मान में निर्णय लेकर गिरफ्तारी दी है. गिरफ्तारी के विरोध में 27 सितम्बर 2018 को जिला मुख्यालयों में धरना, प्रदर्शन एवं जेल-भरो आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया गया है.

आज पूरे प्रदेश में, सभी जिला मुख्यालयों में धरना, प्रदर्शन एवं जेल-भरो आंदोलन का आयोजन करते हुए आंदोलन में जिला प्रभारी पदाधिकारी, ब्लाक एवं विधानसभा समन्वयकों सहित स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायकों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के जिला, ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षिति सदस्यों, नगरीय-निकाय, त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजन, कार्यकर्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित कर आंदोलन को सफल बनाने के लिये कहा गया है.