पंजाब में महिला नायब तहसीलदार को धमकी देकर उसे पहले बंधक बनाया गया फ़िर डराया धमकाया गया. आखिरकर वह मजबूर होकर रजिस्ट्री करने को तैयार हो गई।
मामला जब सामने आया तब सभी सकते में आ गए। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है।
यह घटना फिल्लौर में महिला नायब तहसीलदार सुनीता खुल्लर के साथ हुई हैं, जहां बेहद प्रताड़ित किया गया । उसको कार्यालय में बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देकर जबरन जमीन की रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया है।
स्थानीय तहसील परिसर में महिला नायब तहसीलदार को कार्यालय में बंधक बनाने के बाद जान से मारने की धमकी देकर जबरन जमीन की रजिस्ट्री करवाया गया है।
नायब तहसीलदार की शिकायत पर फिल्लौर पुलिस ने आरोपित रामजी दास को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नंबरदार फरार है।

सुनीता ने आरोपी को उसे छोड़ने के लिए कहा अपने तबियत की जानकारी दी लेकिन कोई असर नहीं हुआ। वह फिल्लौर में दो वर्ष से नायब तहसीलदार रह चुकी हैं। इस पूरे मामले की जानकारी 50 वर्षीय सुनीता खुल्लर ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी.
आरोप लगाया है कि 10 फरवरी को वह कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री का काम कर रही थीं। कार्यालय में गांव गन्ना पिंड का रामजी दास व गांव पंजढेरा का नंबरदार कुलदीप कुमार अपने साथियों के साथ कार्यालय में घुस आए।
रामजी दास अपने हाथ में कुछ दस्तावेज पकड़े हुए थे। वह उन दस्तावेजों को दिखाते हुए उन्हें धमकाने लगा। उसने कहा कि वह जो दस्तावेज लाया है, उसके आधार पर अभी रजिस्ट्री की जाए। उन्होंने उसे कहा कि रजिस्ट्री के लिए जो नियम हैं, उन्हें पूरा करें और रजिस्ट्री करे नहीं तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
- कैसे पार लगेगी राजद की नैया? पिछले 6 महीने से कार्यालय में नहीं पहुंचे हैं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सदस्यता अभियान का काम भी पड़ा ठप
- राहुल गांधी ने अमेरिका धरती से इलेक्शन कमीशन पर उठाई उंगली, ब्राउन यूनिवर्सिटी में बोले-महाराष्ट्र चुनाव में EC ने समझौता किया, देश की राजनीति में बवाल मचना तय
- MP Morning News: CM डॉ मोहन ‘विज्ञान मंथन यात्रा’ के छात्र-छात्राओं से करेंगे संवाद, इन विभागों की लेंगे बैठक, Bhopal में हज यात्रियों के लिए टीकाकरण शिविर, विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम
- UP Weather Update : आज इन जिलों में बरस सकते हैं बादल, तेज हवाएं चलने की संभावना, हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी
- Bihar Weather Report: भीषण गर्मी झेलने के लिए तैयार हो जाएं बिहार के लोग, आसमान से बरसने वाली है आग! 40 डिग्री के पार जाएगा पारा