पंजाब में महिला नायब तहसीलदार को धमकी देकर उसे पहले बंधक बनाया गया फ़िर डराया धमकाया गया. आखिरकर वह मजबूर होकर रजिस्ट्री करने को तैयार हो गई।
मामला जब सामने आया तब सभी सकते में आ गए। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है।
यह घटना फिल्लौर में महिला नायब तहसीलदार सुनीता खुल्लर के साथ हुई हैं, जहां बेहद प्रताड़ित किया गया । उसको कार्यालय में बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देकर जबरन जमीन की रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया है।
स्थानीय तहसील परिसर में महिला नायब तहसीलदार को कार्यालय में बंधक बनाने के बाद जान से मारने की धमकी देकर जबरन जमीन की रजिस्ट्री करवाया गया है।
नायब तहसीलदार की शिकायत पर फिल्लौर पुलिस ने आरोपित रामजी दास को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नंबरदार फरार है।

सुनीता ने आरोपी को उसे छोड़ने के लिए कहा अपने तबियत की जानकारी दी लेकिन कोई असर नहीं हुआ। वह फिल्लौर में दो वर्ष से नायब तहसीलदार रह चुकी हैं। इस पूरे मामले की जानकारी 50 वर्षीय सुनीता खुल्लर ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी.
आरोप लगाया है कि 10 फरवरी को वह कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री का काम कर रही थीं। कार्यालय में गांव गन्ना पिंड का रामजी दास व गांव पंजढेरा का नंबरदार कुलदीप कुमार अपने साथियों के साथ कार्यालय में घुस आए।
रामजी दास अपने हाथ में कुछ दस्तावेज पकड़े हुए थे। वह उन दस्तावेजों को दिखाते हुए उन्हें धमकाने लगा। उसने कहा कि वह जो दस्तावेज लाया है, उसके आधार पर अभी रजिस्ट्री की जाए। उन्होंने उसे कहा कि रजिस्ट्री के लिए जो नियम हैं, उन्हें पूरा करें और रजिस्ट्री करे नहीं तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
- Leopard Attack Video: कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, बछड़े को बनाया शिकार, दहशत में लोग
- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 3 करोड़ की लागत से बनने वाला बैराज डैम, अधिकारी और ठेकेदार पर लगे मिलीभगत के आरोप
- इंदौर के सरकारी ठेकेदार का ‘Golden House’, बाहर बंधी गाय लेकिन अंदर हर एक चीज में मिलेगा सोना, वॉश बेसिन से लेकर स्विच बोर्ड में भी लगा है 24 कैरेट गोल्ड, Video
- राजा भैया की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा : परिजनों ने नहीं खोला घर का गेट, तो जमकर किया हंगामा
- CG News : जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 लोगों की बिगड़ी तबीयत, पड़ोसियों ने आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती