चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को विधानसभा का नेतृत्व करते हुए प्रसिद्ध हस्तियों, स्वतंत्रता सेनानियों, राजनीतिक नेताओं और दिवगंत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि अर्पित की. बजट सत्र के पहले दिन सदन में पूर्व मंत्रियों हरदीपिंदर सिंह बादल और जत्थेदार तोता सिंह के अलावा पूर्व विधायकों सुखदेव सिंह सुखलाधी और शिंगारा राम सहुंगरा को श्रद्धांजलि दी गई.
सदन में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि, 2 मिनट का रखा मौन
इनके अलावा, विधानसभा में स्वतंत्रता सेनानियों तारा सिंह, स्वर्ण सिंह, करोड़ा सिंह और सुखराज सिंह संधावालिया को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने देश को ब्रिटिश साम्राज्यवाद के चंगुल से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सदन ने पर्वतारोही गुरचरण सिंह भंगू को भी श्रद्धांजलि दी. 1965 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए भंगू को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं एथलीट हरि चंद भी अर्जुन पुरस्कार विजेता थे. उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई.
सिद्धू मूसेवाला को भी श्रद्धांजलि
सदन ने प्रसिद्ध पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने संगीत और मनोरंजन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई थी. श्रद्धांजलि के दौरान सम्मान के प्रतीक के रूप में दो मिनट का मौन रखा गया.
इन लोगों को दी गई सदन में श्रद्धांजलि
- सिद्धू मूसेवाला, सिंगर
- हरदीपइंदर बादल, पूर्व मंत्री
- तोता सिंह, पूर्व मंत्री
- सुखदेव सुखलद्धी, पूर्व MLA
- शिंगारा राम, पूर्व MLA
- तारा सिंह, स्वतंत्रता सेनानी
- स्वर्ण सिंह, स्वतंत्रता सेनानी
- करोड़ा सिंह, स्वतंत्रता सेनानी
- सुखराज सिंह, स्वतंत्रता सेनानी
- गुरचरन भंगू, पर्वतारोही
- हरी चंद, एथलीट
विपक्षी दलों ने किया जमकर हंगामा
इधर सदन में राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया. विपक्षी दलों के नेता इस मुद्दे पर बहस कराना चाहते हैं. बहस की मंजूरी नहीं मिलने पर विपक्ष के विधायकों ने सदन में जमकर नारेबाजी की.
27 जून को बजट पेश करेगी पंजाब सरकार, पहली बार होगा पेपरलेस
27 जून को पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी. यह बजट पेपरलेस होगा. विधायकों को मोबाइल एप के जरिए बजट उपलब्ध कराया जाएगा. बजट सत्र में CM भगवंत मान की अगुआई वाली सरकार वन MLA-वन पेंशन और कच्चे कर्मचारियों को परमानेंट करने का प्रस्ताव लाएगी. इस दौरान विपक्ष ने लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. भगवंत मान सरकार ने पहले वन MLA-वन पेंशन का ऑर्डिनेंस पास किया था, जिसे मंजूरी के लिए गवर्नर को भेजा गया. हालांकि गवर्नर ने यह कहते हुए इसे लौटा दिया कि इसे विधानसभा से पास करवाकर भेजें. जिसके बाद अब इसे बजट सत्र में विधानसभा में पास कराया जाएगा.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक