झारखंड की राजधानी रांची के वेंडर मार्केट के समीप खासतौर पर ‘कपल चाय’ काफी लोकप्रिय है. दरअसल, यहां पर एक कपल मनीष और पुतुल दोनों मिलकर कुल्हड़ चाय और कुल्हड़ मैगी बेचने का काम करते हैं. दोनों बैचलर ही हैं, अभी तक दोनों ने शादी नहीं की है, लेकिन दोनों प्यार में है और कपल हैं. ऐसे में उन्होंने अपने स्टॉल का भी नाम ‘कपल चाय’ रखा है. मनीष बताते हैं कि वह पहले महिंद्रा कंपनी में काम करते थे, लेकिन कोरोना के समय काम छूट गया. तभी से दूसरे को जानते हैं और फिर रिलेशनशिप में आ गए. जब काम छूटा तो सोचा क्या करें. ऐसे में दोनों ने मिलकर ही ‘कपल स्टॉल’ खोलने की सोची. हम दोनों साथ हैं और पैसे भी कमा रहे हैं और हमारी फैमिली ने भी रिश्ते को रजामंदी दे दी है.

मनीष बताते हैं कि प्यार एक बहुत ही बड़ा सहारा होता है. अगर पार्टनर आपके साथ है, तो आप बड़े से बड़े सिचुएशन से बाहर आ सकते हैं. वह भी बड़ी सरलता से, आपको दुनिया की फिक्र नहीं होती. बस आपके पास सच्चा प्यार होना चाहिए और इस चीज को मैंने काफी करीब से महसूस किया है. आज आलम यह है जबरदस्त बिक्री हो रही है. हम दोनों साथ हैं और पैसे भी कमा रहे हैं.

पुतुल बताती हैं कि 2 घंटे में यह सारा कुछ आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है. हमारे पास कुल्हड़ मैगी है, जो पूरे रांची में केवल हमारे पास ही मिलती है. इसके अलावा गुलाब और अदरक वाली चाय है. ऐसे में शाम में हम 5 बजे आते हैं और 7:00 तक सारा का सारा आउट ऑफ स्टॉक चला जाता है. मात्र 2 घंटे में ही उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है. मनीष ने आगे बताया कि पुतुल बोली कि मुझे मैगी और चाय बनाने आती है. ऐसे में दोनों मिलकर एक स्टॉल लगते हैं, जो कि वह शाम में लगाएंगे. मैंने कहा था कि लोग मजाक उड़ा सकते हैं, लेकिन पुतुल ने मुझे कॉन्फिडेंस दिया कि लोगों का क्या है. वह हर सिचुएशन में बातें करेंगे.

बस अपना काम करते जाना है और आज आलम यह है कि पिछले 5 सालों से वह यही काम कर रहे हैं. वह अपनी रोजी-रोटी बहुत इज्जत के साथ कमा रहे हैं, किसी चीज की कोई तकलीफ नहीं है. पुतुल आगे बताती हैं कि मनीष मेरे साथ है. इसीलिए मुझे कॉन्फिडेंस है. जब प्यार साथ हो, तो हर मुश्किल आसान लगने लगती है. क्योंकि तब आप अंदर से आनंदित होते हैं. इसलिए आपको दुनिया की परवाह नहीं होती है. बहुत जल्द हम लोग शादी भी करेंगे और आगे चलकर एक छोटा सा रेस्टोरेंट खोलने का सपना है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m