हिंदपीढ़ी के सेकेंड स्ट्रीट निवासी अप्पू उर्फ इरशाद को युवती को छेड़ने का विरोध करने पर बेरहमी से पीटा, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पूर्व पार्षद मो. असलम(MD Aslam) और उसका भाई दिलावर सहित 5 युवक हॉकी और बेंत लिए खड़े हैं और लगातार गाली-गलौज करते हुए डंडे बरसा रहे हैं, जबकि अप्पू जान बख्श देने की गुहार लगा रहा है. आरोपियों को पैर पकड़ने के बाद भी अप्पू पर लगातार डंडे बरसा रहे हैं. एक आरोपी कहता है कि तुम मेरे इतिहास नहीं जानते, तुम मेरे भाई पर हाथ डालने और हथियार सटाने के बारे में नहीं जानते, और आसपास के लोग कहते हैं कि तुम्हारी किस्मत अच्छी है कि इतनी पिटाई कर छोड़ दिया.

गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से पहली संदिग्ध मौत, GBS के मरीज हुए 100 पार

थाने में FIR दर्ज

अप्पू के पिता मो. कलीम ने 22 जनवरी को हिंदपीढ़ी के खेत मोहल्ला स्थित मक्का मस्जिद के पास गली में पूर्व पार्षद असलम और उसके चार भाइयों आशिफ उर्फ आरिफ, दिलावर, मुन्ना और राजू के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई है, जिसमें 10 अज्ञात लोगोंको भी आरोपी बनाया गया है. पिटाई से बचाने गए पिता को भी लोगों ने पीटा. अप्पू की हालत गंभीर है और उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है.

हॉकी और बेंत से पीट किया अधमरा

FIR में कहा गया है कि 19 जनवरी को, असलम का छोटा भाई आशिफ लड़की को छेड़ रहा था. उसने विरोध किया तो आशिफ ने देख लेने की धमकी दी, लेकिन वह इसे गंभीरता से नहीं लिया. 22 जनवरी को, असलम और उसके भाइयों ने अप्पू को पकड़ लिया और उसे बेरहमी से हॉकी और बेंत से पीटा.

ट्रंप के सामने सीना तान खड़ा हो गया छोटा सा देश… अमेरिका ने प्रवासियों से भरे दो मिलिटरी प्लेन कोलंबिया भेजे, राष्ट्रपति पेट्रो ने लौटाए, USA ने लगाया इमरजेंसी टैरिफ तो झुका

शनिवार को पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की नींद खुली, लेकिन तब तक सभी आरोपी भाग गए. पुलिस ने पूर्व पार्षद और उसके भाइयों की सूचना देने वाले को 20 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान किया.

जिंदगी-मौत से जूझ रहा युवक

अप्पू गंभीर रूप से घायल है और पिछले चार दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. उसके चेहरे, पैर और पीठ में गंभीर चोट हैं, और 22 जनवरी को उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे रिम्स में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया था. उसके परिजन परेशान हैंऔर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

सूचना देने वाले को 20 हजार का इनाम

हिंदपीढ़ी के मोजाहिद नगर स्थित राईन बिल्ला यारब लेन निवासी लाल मोहम्मद के पांचों बेटे असलम, आशिफ, दिलावर, मुन्ना और राजू की जानकारी देने वालों को पुलिस ने 20 हजार रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. पुलिस ने आरोपियों को पनाह देने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. सिटी एसपी के मोबाइल नंबर 9431706137 हैं, कोतवाली डीएसपी के मोबाइल नंबर 9431770077 हैं, या हिंदपीढ़ी थानेदार के मोबाइल नंबर 9431706164 हैं.