अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल नागौद में अध्ययनरत छात्राएं स्कूल की 8 फीट ऊंची बाउंड्री फांदकर बाहर चली गईं, लेकिन स्कूल प्रबंधन को इसकी हवा तक नहीं लगी। इस बात की जानकारी तब हुई, जब बाउंड्री लांघकर सडक़ में कूद रहीं छात्राओं का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। चिंताजनक बात यह है कि विद्यालय के बाहर मुख्य सडक़ गुजरती है, जहां दिनभर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। बाउंड्री की ऊंचाई अधिक होने के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
READ MORE: पति परदेस में पत्नी प्रेमी के साथ… डेढ़ साल के मासूम को छोड़ आशिक संग भागी मां, थाने में देवर बोला- भाभी भाग गई…
वायरल वीडियो में बाउंड्री फांदते समय कई छात्राएं गिरती हुई नजर आई। स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि छात्राओं की सुरक्षा से जुड़ा यह मामला बेहद संवेदनशील है, लेकिन विद्यालय प्रबंधन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा। स्कूल समय के दौरान छात्राओं का इस तरह बाउंड्री कूदकर बाहर जाना न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि उनकी जान को भी खतरे में डालने वाला है। यदि भविष्य में कोई दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी, यह बड़ा सवाल बनकर खड़ा हो गया है।
READ MORE: सतना में पुलिस पर हमला: नशेड़ियों ने ASI समेत 5 पुलिसकर्मियों को घेरा, बरसाए पत्थर, भागकर बचाई जान
उधर, छात्राओं के बाउंड्री फांदकर स्कूल से बंक मारने के वीडियो की जानकारी मीडिया के माध्यम से होने पर जिला शिक्षा अधिकारी कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है। प्राचार्य से चर्चा की जाएगी और उचित प्रबंध कराने के निर्देश दिए जाएंगे। स्कूल के पीछे से छात्राओं का बाउंड्री लांघना विद्यालय प्रबंधन की घोर लापरवाही है। इस बारे में विद्यालय की प्राचार्य विनीता श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्य गेट में ताला लगा हुआ था और अंदर प्री-बोर्ड परीक्षाएं चल रही थीं। छात्राओं के बाउंड्री कूदकर बाहर जाने की जानकारी प्राप्त हुई, अब इसके उचित प्रबंध किए जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


