अजय नामदेव, शहडोल। शराब इंसान को किस हद तक गिरा देता है. इसकी एक बानगी मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में देखने को मिली. जहां शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर नाराज पति ने पत्नी को कैरोसीन डालकर आग के हवाले कर दिया. घायल अवस्था में महिला का इलाज जारी है. हालांकि पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाह पर दर्ज हुआ हत्या का केस, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
दरअसल, मामला जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के ग्राम सथनी का है. जहां गुरुप्रसाद खैरवार नाम के एक व्यक्ति ने 15 अगस्त को अपनी अनिता से शराब पीने के लिए पैसों की मांग किया. पैसा नहीं देने से नाराज पति ने पत्नी के ऊपर कैरोसीन डालकर आग लगा दिया. जिससे पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई. इस दौरान आरोपी पति पत्नी को गंभीर अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें ः MSME मंत्री ने इंदौर के व्यापारियों को दिए बिजनेस मंत्र, कहा- उद्योगपतियों को अब रोजगार प्रदाता के नाम से करें संबोधित
बता दें कि गंभीर रूप से घायल अनीता को उपचार के लिए रीवा मेडिकल में भर्ती कराया गया. जहां महिला जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है. वहीं पुलिस ने शराबी पति के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर तलाश कर रही थी, जिसे लगभग 20 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें ः भारतीय किसान संघ ने किया देश व्यापी आंदोलन का ऐलान, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ होगा धरना
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक