मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना सबलगढ़ से कांग्रेस के विधायक बैजनाथ कुशवाह सहित उनके परिवार के सात सदस्यों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. सबलगढ़ कोर्ट में लगे परिवाद की सुनवाई करते हुए प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार गोयल ने यह फैसला दिया है. 6 साल पहले हुई हत्या के मामले में कोर्ट ने यह फैसला 31 अगस्त को सुनाया है. इसमें विधायक व उनके परिजनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुआ है. विधायक ने सबलगढ़ कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें ः MSME मंत्री ने इंदौर के व्यापारियों को दिए बिजनेस मंत्र, कहा- उद्योगपतियों को अब रोजगार प्रदाता के नाम से करें संबोधित

दरअसल, 10 दिसंबर 2015 को विधायक बैजनाथ कुशवाह के छोटे भाई हरी सिंह कुशवाह की पत्नी अंगूरी कुशवाह का शव खेत में मिला था. मृतका अंगूरी के भाई गोरेलाल कुशवाह ने इसे लेकर सबलगढ़ कोर्ट में परिवाद पेश किया. जिसमें कहा गया कि विधायक बैजनाथ कुशवाह, विधायक के बड़े भाई दर्शनलाल कुशवाह, लक्ष्मीनारायण कुशवाह, छोटे भाई लाखन कुशवाह के अलावा परिवार के अन्य सदस्य बदन सिंह कुशवाह, त्रिवेणी और 20 वर्षीय रेणू पत्नी वीरू कुशवाह ने मिलकर उसकी बहन अंगूरी की चरित्र संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर शव खेत के कुएं में फेंक दिया था.

इसे भी पढ़ें ः MP News: स्मार्ट सिटी योजना में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला आया सामने, EOW ने शुरु की जांच

पहले इस मामले में हरीसिंह पर ही मामला दर्ज हुआ था, लेकिन सबलगढ़ कोर्ट के सामने परिवाद की सुनवाई के दौरान जो सबूत सामने आए, उनमें विधायक बैजनाथ कुशवाह सहित परिवार के सात सदस्यों को अंगूरी की हत्या का दोषी माना है. कोर्ट ने इन सातों आरोपियों पर 302 का मामला दर्ज करने व गिरफ्तारी वारंट जारी करने का फैसला सुनाया. आठ अक्टूबर को विधायक व अन्य आरोपितों को कोर्ट के सामने पेश होने को कहा है.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस विधायक के बेटे करण मोरवाल की तलाश जारी, पुलिस ने घर समेत अन्य जगहों पर लगाए पोस्टर

कोर्ट के फैसले में पुलिस की जांच को भी आड़े हाथ लिया गया है. दरअसल, जिस दिन अंगूरी की हत्या हुई थी, तब उसका आठ साल का बेटा कुनाल उर्फ गोलू प्रत्यक्षदर्शी था, जो बैजनाथ कुशवाह व अन्य पर अपनी मां की हत्या के आरोप लगाता रहा, उस पर पुलिस ने आरोपियों को FIR से बचा लिया.

इसे भी पढ़ें ः ‘MP पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग’ के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन को मिला मंत्री का दर्जा, सरकार ने जारी किया आदेश

पुलिस की लापरवाही इस हद तक थी कि गोलू के बयान घटना के ढाई महीने बाद 25 फरवरी 2016 को लिए गए. इस पर कोर्ट ने सवाल उठाए हैं. मृतका की बेटी भारती ने डीजीपी से शिकायत की, इस शिकायत की जांच तात्कालीन एएसपी ने की, जिन्होंने गोलू के अलावा मृतका की बेटी भारती, आरती व कुलदीप के बयान धारा 164 के तहत दर्ज करने के निर्देश जांच अधिकारी को दिए, लेकिन जांच अधिकारी ने मृतका के बच्चों के बयान नहीं लिए. 26 फरवरी 2016 को कोर्ट में चालान पेश कर दिया. अब मृतका के बच्चों और पीएम रिपोर्ट ही विधायक व उनके स्वजनों पर कार्रवाई का आधार बनी है.

इसे भी पढ़ें ः भारतीय किसान संघ ने किया देश व्यापी आंदोलन का ऐलान, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ होगा धरना