कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस में नाबालिग के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। नाबालिग पैसा चोरी करते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद लोगों ने नाबालिग को चप्पलों की माला पहनाकर करीब आधा किलोमीटर (500 मीटर) तक जुलूस निकाला। सूचना लगते ही कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुँची ओर नाबालिग को अपने साथ थाने पर ले गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार नाबालिग ड्रीम एलेवन और एमपीएल में ऑनलाइन सट्टा खेलने का आदी है। ऑनलाइन सट्टा में अबतक हजारों रुपए हार चुका है। रुपए हारने के बाद इसने पड़ोसी के घर में घुसकर चोरी करना शुरू कर दिया। चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए वह पड़ोसी घर मे रहने वाली नाबालिग बच्ची के गले पर चाकू रख घर से रुपए चोरी करने की घटना को अंजाम देता था। नाबालिग ने चोरी करना कबूल कर लिया है। आरोपी ने कहा कि वह आईपीएल ओर एमपीएल पर सट्टा लगाने का आदि था। जिसके चलते उसपर काफी कर्जा हो चुका था। कर्जा निपटाने के लिए उसने दिनेश पाराशर के घर मे चोरी की घटना को अंजाम देता था।
इसे भीस पढ़ेः VIDEO चाय पियो, कप खा जाओ: यहां चाय पीने के बाद कप-कुल्हड़ खा रहे हैं लोग, वजह जान कहेंगे वाह, क्या आइडिया है सर जी?
आखिरकार लगातार घर में रखे पैसे घटने के बाद ग्रह मालिक दिनेश पाराशर ने जब चोर को पकड़ने की योजना बनाई। दिनेश पाराशर की आंखे उस समय फटी की फटी रह गई, जब उसे पता चला कि उसके घर से चोरी करने वाला और कोई नहीं उसी के पड़ोस में रहने वाला एक नाबालिग है। उसके दुकान पर जाने के बाद घर में घुसता था और पैसों को चोरी कर लेता था। इस बीच दिनेश पाराशर की बेटी ने उसे चोरी की वारदात को अंजाम देते देख लिया था परन्तु नाबालिग ने दिनेश पाराशर की 12 वर्षीय बेटी के गले पर चाकू रखकर उंसे डरा धमकाकर चुप करा दिया करता था।
इसे भी पढे़ः इंदौर की बेटी का जलवा: दीप्ति ने जीता मिसेज स्टेट विनर का खिताब, सब इंजीनियर की पत्नी को मॉडल बनने की है चाहत
आरोपी नाबालिग निकला सरपंच पुत्र
जिस नाबालिग पर चोरी का इल्जाम लगा है, वह कोलारस क्षेत्र के एक ग्राम का सरपंच पुत्र बताया जा रहा है। जहां एक सरपंच पिता ने अपने पुत्र को वेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए कोलारस नगर में रहने को भेजा था। परन्तु इस बीच सरपंच पुत्र को आईपीएल और एमपीएल की गंदी लत गई ओर पैसे हारने के बाद वह चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा।
इेस भी पढ़ेः अनुशासन की पाठशाला में ट्रेनिंग लेने वाले एनसीसी कैडेट्स हुए अनुशासनहीन, बीच सड़क पिटाई का वीडियो वायरल
एक नहीं कई बार उड़ाये पैसे
कोलारस निवासी दिनेश पाराशर के घर से लगातार पैसे चोरी हो रहे थे। वह चिंतित भी थे कि रात में चोरी की घटना को अंजाम चोरों द्वारा दिया नहीं जाता इसके बाद भी घर मे रखे पैसे चोरी हो रहे हैं। जब इसकी पड़ताल करने दिनेश पाराशर मन बनाया। उनके द्वारा घर में 15 हजार रुपये की राशि रखी गई और नज़र रखी तो पाया कि पड़ोस में रहने वाला नाबालिग आया और घर मे रखे पैसे उसकी बेटी के गले पर चाकू रख डरा धमकाकर ले जाने लगा जिसपर दिनेश द्वारा उंसे पकड़ लिया गया। वहीँ हंगामा देख पड़ोसी इकठ्ठा हो गए और नाबालिग का चप्पल पहना कर जुलूस निकाला गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक