कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना अंतर्गत आने वाले झलवासा ग्राम के रहवासी दलित परिवार यहां के दबंगों की प्रताड़ना से दहशतभरा जीवन जी रहे हैं। इतने दहशत में हैं कि पीड़ित परिवार कि अंत में पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद ऑफिस के बाहर डेरा डाल लिया है। उनका कहना है दबंगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो वे हमें मार डालेंगे।

दलित परिवार का कहना है कि मामले की सुनवाई बैराड़ थाने में नहीं हुई, इसलिए वे जिला अधिकारी के पास पहुंचे हैं। कार्रवाई होते तक दहशतजदा परिवार गांव नहीं जाना चाहता। इसलिए वे एसपी कार्यालय के बाहर डेरा जमाकर भोजन बना रहे हैं। उनका कहना है दबंग लोग मंत्री के रिश्तेदार हैं। बिना कार्यवाही के लौटते है तो हमें जान से मार डालेंगे, इसिलए हम यहीं रहेंगे।

इसे भी पढ़ें ः अर्थी पर लेटा मुर्दा हुआ जिंदा, बोला- मैं अभी मरा नहीं, जिंदा हूं!

पीड़ितों ने बताया कि खेत पर काम करते समय दबंगों ने हमला कर दिया और महिलाओं सहित पूरे परिवार के साथ मारपीट की। वहीं पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इधर डेरा डालकर भोजन बनाने लगे तो पुलिस ने परिवार को वहां से भगा दिया।

मामले पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है पीड़ित परिवार ने आवेदन दिया है, इन्हें हरिजन थाने भेजा जा रहा है। साथ ही मेडिकल भी कराया जा रहा है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़ें ः CM शिवराज की 3 बेटियों की कल होगी शादी, वैवाहिक रस्मों में पत्नी के साथ हुए शामिल

देखिये वीडियो: