नासीर हकीम. महासमुंद. 12 दिन तक अनशन करने के बावजूद शासन-प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगा. अब सैकड़ों किसान हाईकोर्ट तक पैदल मार्च करने सड़क पर उतर चुके हैं. किसानों का कहना है कि अब न्याय के लिए हाईकोर्ट की शरण में जाएंगे. सरकार के खिलाफ याचिका दायर करेंगे. किसानों ने सरकार के खिलाफ आज जमकर आक्रोश जताया.
किसानों ने बताया कि पिछले 12 दिनों से अपनी 9 सूत्रीय मांगों के लिए अनशन किया गया. अन्नदाताओं के अन्न त्याग कर प्रदर्शन के बावजूद सरकार ने उनसे कोई बातचीत नहीं की. आज छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले किसानों ने सड़क की लड़ाई शुरू कर दी है. सैकड़ों किसान पदयात्रा करते बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंचेगे और सरकार के खिलाफ याचिका दायर करेंगे.
किसानों का यह पैदल मार्च महासमुंद, तुमगांव, झलप, बसना, सरायपाली होते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंचेगी. महासंघ का कहना है कि किसानों के इस कारवां में किसान जुड़ते चले जाएंगे. हजारों किसानों का जत्था सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंचकर न्यायपालिका से न्याय की गुहार लगायेंगे.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=OefXxDVdR38[/embedyt]