आशुतोष तिवारी, सुल्तानपुर। जिले में यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने वाले रणजीत सिंह जैसे डांसिंग पुलिसकर्मी हमेशा सुर्खियों में रहे। उन्हीं के कर कदमों पर सुल्तानपुर का एक युवक चल रहा है, जो भले ही मंद बुद्धि हो लेकिन सड़कों पर जाम खुलवाने और ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने में वह हमेशा पुलिस की मदद करता है। युवक को लोग एसपी रुद्रा के नाम से जानते है। उनका असली नाम अजीम अंसारी है।

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए विख्यात

सुल्तानपुर में एसपी रुद्रा को देखते ही रॉन्ग साइड से चलने वाले भी सीधे रास्ते पर चलने लगते हैं। हाथों में डंडा और कमर में पिस्टल खोंसे इस युवक को देखकर आप भले ही हैरान हो लेकिन ये युवक पूरे तन मन से पुलिस की मदद करने में माहिर है। अपने आप को एसीपी रुद्रा बताने वाले इस युवक का नाम अजीम अंसारी है। कहने को भले ही ये मंदबुद्धि है लेकिन मजाल क्या इसके सामने जाम लग जाए। नगर कोतवाली के विभिन्न चौराहों पर ये जाम खुलवाने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विख्यात है।

READ MORE : महाकुंभ 2025ः संगम में स्नान करने के बाद नाव पर सवार हुए एक परिवार के 6 लोग, फिर हुआ कुछ ऐसा कि नदी में लगा दी छलांग

यह युवक नगर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर अजीम पिछले एक दशक से ज्यादा समय से विभिन्न चौराहों पर देखा जा सकता है। खुद पुलिस वाले भी जाम लगते ही इसे भेज देते हैं और ये ट्रैफिक बहाल करने में तुरंत लग जाता है। हलांकि रुद्रा उर्फ अजीम अंसारी की माने तो इस एवज में पुलिस महकमे द्वारा उसे 5 हजार रुपए महीने जीवन यापन के लिए मिलता है।