अंबिकापुर. कपकंपाती ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के सीएसआर मद से अदाणी फाउंडेशन ने आसपास के गावों के जरूरतमंदों, गरीब, वृद्ध और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण अभियान चलाया जा रहा है. इन दिनों सरगुजा संभाग में पारा 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है.
इसी उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत कार्यालय परसा के सभागार में 100 से अधिक गरीब वृद्धजनों हेतु कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरगुजा के अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव, एसडीएम अनिकेत साहू, उदयपुर तहसीलदार सुभाष शुक्ला, अदानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के सरगुजा क्लस्टर प्रमुख संजय कुमार सिंह और भूमि विभाग प्रमुख संजय श्रीवास्तव ने हिस्सा लिया. उन्होंने ठंड से बचाव के लिए अपने हाथों वृद्ध और जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल वितरित किए. इस सराहनीय कार्य के मौके पर ग्राम पंचायत परसा सरपंच, झल्लूराम और उपसरपंच शिव कुमार यादव ने भी मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव ने कहा कि “सरगुजा जिले में ठण्ड का प्रकोप जारी है. इस हेतु गरीबों के लिए कंबल वितरण की प्रशासन की मनसा को राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने अपने सीएसआर मद से सार्थक किया है. हम इस सराहनीय कार्य के लिए आरआरवीयूएनएल और अदाणी फाउंडेशन का धन्यवाद करते हैं.” वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों ने भी इस नेक कार्य के लिए अदाणी फाउंडेशन को धन्यवाद दिया और कहा कि कंबल वितरण से जरूरतमंदों को ठंड से काफी निजात मिलेगी.
अदाणी फाउंडेशन के बारे में
1996 में स्थापित, अदाणी फाउंडेशन वर्तमान में 18 राज्यों में सक्रिय है, जिसमें देश भर के 2250 गांव और कस्बे शामिल हैं. फाउंडेशन के पास प्रोफेशनल लोगों की टीम है, जो नवाचार, जन भागीदारी और सहयोग की भावना के साथ काम करती है. वार्षिक रूप से 3.2 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित करते हुए अदाणी फाउंडेशन 4 प्रमुख क्षेत्रों- शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य, सतत आजीविका विकास और बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ सामाजिक पूंजी बनाने की दिशा में काम करता है. अदाणी फाउंडेशन ग्रामीण और शहरी समुदायों के समावेशी विकास और टिकाऊ प्रगति के लिए कार्य करता है और इस तरह राष्ट्र-निर्माण में अपना योगदान देता है.