दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के इतने खराब प्रदर्शन के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा. लेकिन आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रविवार को यह देखने को मिला. टीम ने हार की हैट्रिक लगाई. आईपीएल 2022 का 11वां मुकाबले में पंजाब का दबदबा रहा, पहले बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, फिर गेंदबाजों ने जमकर चेन्नई के बल्लेबाजों को परेशान किया. इस मैच में कई बड़े-बड़े शॉट्स देखने का मिला है. मैच में सबसे ज्यादा अगर किसी ने सुर्खियां बटोरी हैं तो वो इस सीजन का सबसे लंबा छक्का है.

CSK और PBKS के बीच हुए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के हीरो लियाम लिविंगस्टोन रहे. लिविंगस्टोन के बल्ले से एक विस्फोटक छक्का देखने को मिला है. मैच में लिविंगस्टोन ने 5 छक्के लगाए, जिसमें से एक छक्का इस सीजन का सबसे लंबा छक्का था. मैच के पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर लिविंगस्टोन ने 108 मीटर का छक्का जड़ा, ये छक्का सीधे स्टैंड्स में बैठे फैंस के पास जा गिरा था. इस ओवर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 26 बटोरा है. लिविंगस्टोर ने मुकेश के ओवर में तीन चौके और दो बड़े छक्के लगाए.

इसे भी पढ़ें – बच्चे के जन्म के बाद भी अधूरी है भारती सिंह की ये ख्वाहिश, कॉमेडियन ने खुद कही ये बात…

इस सीजन में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड

बल्लेबाज                         छक्का
लियाम लिविंगस्टोन         108 मीटर
लियाम लिविंगस्टोन         105 मीटर
जॉस बटलर                   101 मीटर
ईशान किशन                  98 मीटर

बता दें कि विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने इस मैच में एक शानदार पारी खेली है. लिविंगस्टोन 32 गेंदों पर 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे, इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के निकले और 187.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. लिविंगस्टोन ने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी भी की जिसमें उन्होंने 8.33 की इकोनॉमी से 25 रन दिए और 2 विकेट भी लिए हैं. लिविंगस्टोन इस सीजन में अभी तक 3 मैचों में 98 रन बना चुके हैं और 2 विकेट लिए हैं.

इसे भी पढ़ें – कंगना रनौत के Lock Upp में आई Ankita Lokhande, सीक्रेट बताते हुए कहा- मुझे बधाई दो दोस्तों, मैं प्रेग्नेंट हूं…

पंजाब की शानदार जीत

सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. सीएसके के गेंदबाजों की तरफ से अच्छी शुरुआत भी देखने को मिली, लेकिन लियम लिविंगस्टन ने मैदान पर उतरने के बाद अपने अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू की और पूरा मुकाबला बदल दिया. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 180 रन बनाए. लेकिन 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 18वें ओवर तक ही ऑलआउट हो गई. सीएसके ने सिर्फ 126 रन बनाए और इस सीजन में लगातार तीसरा मुकाबला गंवा दिया.