स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल के ऑक्शन के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं. उससे पहले जिसको जहां भी खेलने का मौका मिल रहा है कोई भी नहीं चूक रहा है. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जहां भारत के कई सुपरस्टार खुद को साबित करने के जद्दोजहद में जुटे हैं. तो वहीं दूसरे देश के खिलाड़ी भी अपने-अपने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल ऑक्शन से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जेपी ड्यूमिनी ने भी रिकॉर्ड पारी खेल दी है.
एक ओवर में 37 रन
बेशक युवराज सिंह ने 6 गेंद में 6 सिक्सर लगाए हैं. साउथ अफ्रीका के ही खिलाड़ी हर्शल गिब्स ने भी 6 गेंद में 6 सिक्सर लगाए हैं. लेकिन ऐसे दिग्गज बल्लेबाज भी एक ओवर में अधिकतम 36 रन ही बनाए हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जेपी ड्यूमिनी ने एक ओवर में 37 रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है. ड्यूमिनी ने ये रिकॉर्ड एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान बनाया है. मोमेंटम वनडे कप में ड्यूमिनी केप कोबरा की ओर से खेल रहे थे. जहां नाइट्स के खिलाफ पारी के 36वें ओवर में 37 रन जड़ दिए. ये कारनामा ड्यूमिनी ने लेग स्पिनर एडी लेई के ओवर में किया है.
ऐसा रहा ओवर
जेपी ड्यूमिनी के सामने एडी लेई गेंदबाजी करने आए. उनके इस ओवर की पहली 4 गेंद में ड्यूमिनी ने लगातार 4 सिक्सर लगाए. इसके बाद पांचवीं गेंद पर 2 रन ही मिला. इस गेंद में ड्यूमिनी सिक्स नहीं लगा सके. लेकिन इसे गेंदबाज की किस्मत खराब कहें या फिर बल्लेबाज की अच्छी किस्मत, ओवर की पांचवीं गेंद नो बॉल हो गई और फिर अलगी गेंद में ड्यूमिनी ने फिर से चौका जड़ दिया. इतना ही नहीं ओवर की आखिरी गेंद पर एक और शानदार सिक्स लगा दिया. इसके साथ ही 1 ओवर में 37 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस मैच में जेपी ड्यूमिनी ने 37 गेंद में ही 70 रन ठोक दिए.
सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड
लेई एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए. एडी लेई से पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के अलाउद्दीन बाबू के नाम है. जिन्होंने साल 2013 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 1 ओवर में 39 रन खर्च किए थे.
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुंबुरा के नाम है. जिन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ही साल 2013 में ही बांग्लादेश के अलाउद्दीन बाबू के ओवर में ही ये रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा भारत के युवराज सिंह और साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स तीसरे नंबर पर हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज 6 गेंद में लगातार 6 सिक्स लगाने का अनोखा कारनामा कर चुके हैं.