शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव का डंका बज चुका है. उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. चुनाव में अपना दम दिखाने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. साथ ही बीजेपी की तरह ही कांग्रेस, नेताओं को जिम्मेदारी देना शुरु कर दिया है.

इसे भी पढ़ेः नकली गुटखा, पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्रियों पर क्राइम ब्रांच का छापा, करोड़ों का माल जब्त

इसी बीच उपचुनाव में पूर्व मंत्री मुकेश नायक और राजकुमार पटेल को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. पूर्व मंत्री मुकेश नायक को कांग्रेस ने खंडवा लोकसभा सीट का उपचुनाव प्रभारी बनाया है. जबकि राजकुमार पटेल को सहप्रभारी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ेः महाकाल के दर्शन टिकट पर समिति ने ऐसा क्या छाप दिया कि पुजारी ही करने लगे विरोध, जानिए पूरा मामला

बता दें प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है. 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी. खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जबकि पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के कोरोना से निधन के बाद सीट खाली हुई थी.

इसे भी पढ़ेः नागिन का बदला….! दो साल पहले पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने ली बेटे की जान, दोनों बेटियों को भी डसा लेकिन बच गई जान