रायपुर. आपको सच कहें तो बुरा लग जायेगा. मगर क्या करें, सच तो कहना ही पड़ेगा. दरअसल शहर में इन दिनों माहौल बड़ा खतरनाक सा हो गया है. शहर के लोग अब कुत्तों के कहर से कांपने लगे हैं. लगातार एक के बाद एक डॉग बाइट की घटनाओं से पूरे शहर की साँसें सांसत में है. राजधानी में ऐसा लगने लगा है कि इन दिनों कुत्तों की वजह से ही अघोषित कर्फ्यू लग जाएगा. लोगों का किसी भी गली-मोहल्ले में निकलना मुश्किल हो गया है. आज महोबा बाजार में फिर 6 लोग आदमखोर कुत्तों के शिकार होकर घायल हो गए हैं. लोगों में कुत्तों की इन हरकतों को लेकर कितना गुस्सा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुस्साए लोगों ने एक कुत्ते को दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला वहीं मोहल्ले के लोग अन्य कुत्तों की तलाश कर रहे हैं.

कबीर नगर थाना क्षेत्र के महोबा बाजार में सिलसिलेवार 6 लोग डॉग बाइट के शिकार हो गए. पागल कुत्तों ने दौड़ा-दौड़ाकर बच्चे, बुजुर्ग, युवक सबको काटा है. बताया जा रहा है कि 3 बच्चे, 2 बुजुर्ग और एक युवक को नोंच डाला है. बीते दिनों के मामलों से आप वाकिफ तो होंगे ही. विगत कल ही राजधानी के पागल कुत्तों ने रामनगर में पांच लोगों को अपना वीभत्स शिकार बनाया था. इससे पहले कुत्तों के काटने से एक बच्ची की दर्दनाक मौत भी हो चुकी है. जिससे अब तक शहर सहमा हुआ है. बीते सालों में भी डॉग बाइट के दर्जनों मामले हैं. बीते वर्षों में कुत्ते के काटने से  बेटी राजनंदिनी की मौत से पूरा शहर सिहर उठा था.

आज जैसे ही महापौर प्रमोद दुबे को फिर से कुत्ते काटने की सूचना मिली. वे तत्काल मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पास पहुंचे और नगर निगम में दो वेटनरी डॉक्टर नियुक्त करने की मांग की है. इस संवेदनशील मसले पर तत्काल मंत्री ने पशु पालन विभाग को जल्द दो वेटनरी डॉक्टर नियुक्त करने निर्देश दिए हैं. इधर तत्काल निगम भी नियुक्ति की कागजी कार्रवाई में जुट गई है. देखना होगा कि आखिर डॉग बाइट के इतने मामले आने के बाद आखिर शासन-प्रशासन और नगर निगम क्या कुछ कड़े कदम उठाएंगे.