सदाफ हमिद, भोपाल। मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौंसले बुलंद हो चुके हैं। आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देने के तैयारी में लगे रहते हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से आया हैं। जहां बदमाशों ने देर रात वाहनों की तोड़-फोड़ की और फायरिंग भी की।
इसे भी पढ़ें : MP के मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, महिला हॉकी के सभी खिलाड़ियों को 31-31 लाख रुपए देगी सरकार
घटना राजधानी भोपाल के भीम नगर मजार न्यू विधानसभा गेट नंबर 1 शर्मा मेडिकल के पास हुई है। जहां अज्ञात बचदमाशों ने वल्लभ भवन के सामने गली में देर रात खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की और फायरिंग भी की। बदमाशों द्वारा लगातार गोली चलाने का भी मामला सामने आया है। रहवासियों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामला अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र का है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। जांच में पता चला है कि हमलावर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें : राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद, ट्रैफिक पुलिस के ASI पर आरोपी ने किया चाकू से हमला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक