लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां इंदिरानगर बस्तौली में गुरुवार को टेलर ने पत्नी की रॉड से पिटाई कर सिर फोड़ दिया. बेटी के चीख पुकार पर उसे छत से नीचे फेंक दिया. जिससे उसका पैर टूट गया. वहीं दो दिन बाद इलाज के दौरान लोहिया अस्पताल में पत्नी की मौत गई.
जानकारी के अनुसार इंदिरानगर बी-ब्लॉक बस्तौली निवासी कमल गौतम पेशे से टेलर हैं. कमल की पत्नी कुसुम (48) दूसरों के घर में काम करती थी. गुरुवार को दिन में किसी बात पर कमल पत्नी कुसुम से झगड़ा कर पिटाई करने लगा. किसी तरह कुसम भागकर छत पर चली गई. कुछ देर बाद कमल रॉड लेकर छत पर आ धमका. गालियां देते हुए कुसुम को रॉड से पीटने लगा.
इसे भी पढ़ें – Mahadev App के जरिए 400 करोड़ की ठगी, एक और आरोपी नोएडा से गिरफ्तार, अब तक 16 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
चीख पुकार सुनकर बेटी गौरी बीच बचाव के लिए भागकर छत पर पहुंची. मां को खून से लथपथ बेसुध पड़ा देखकर होश उड़ गए. बेटी गौरी के शोर मचाने पर कमल ने उसे पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया. इसके बाद वह वहां से भाग निकला. मृतका के बेटे की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक