सुशील सलाम,कांकेर. पुलिस ने यहां लग्जरी एसयूवी में लोड लाखों रुपए का गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि शहर के एक पेट्रोल पंप के पास लावारिस हालात में खड़ी एक चार पहिया वाहन से पुलिस ने 14 लाख रुपए का गांजा बरामद किया है.
पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के अनुसार गाड़ी से 2 युवक और 2 महिलाएं अपने 3 बच्चों के साथ हड़बड़ी में उतर कर भागे गए हैं. पुलिस गांजे से लदे इस चार पहिया वाहन को थाने लाया है. जिससे 35 पैकेट में लगभग 1 किवंटल 20 किलो गांजा बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि केशकाल की ओर से एक चार पहिया वाहन में गांजा ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने दुधावा चौक के पास चेक पोस्ट लगाया था. लेकिन तस्करों को इसकी भनक पहले ही लग गई और चौक से महज 100 मीटर पहले ही पेट्रोल पंप के पास तस्कर गाड़ी में गांजा छोड़ भाग निकले .
जब काफी देर तक चेक पोस्ट लगाने के बाद भी गाड़ी नहीं पहुंची तो पुलिस ने केशकाल मार्ग पर सर्चिंग बढाई ही थी कि 100 मीटर दूर ही उन्हें वाहन तो मिल गया लेकिन लेकिन तस्कर भाग निकलने में कामयाब हो गए. गाड़ी से मिले दस्तावेज़ के अनुसार गाड़ी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद निवासी वीरेंद्र शुक्ला की बताई जा रही और पुलिस कार्रवाई में जुटी है.