रायपुर। केशकाल में किसानों के ऊपर हुई लाठीचार्ज के मामले में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने भी सरकार को आड़े हाथ लिया है. रमन सिंह ने शेरो-शायरी के अंदाज में कांग्रेस सरकार से सवाल किया है, उन्होंने पूछा है कि कहां है वो वादों की गठरी, कहां है हक का वो मुद्दा.

रमन सिंह ने ट्वीट किया, “खेतों का सीना चीर कर जो तुम्हें रोटी खिलाता था, ये वही किसान है जिसपे आज तुम लाठी चलाते हो कहाँ है वादों की गठरी, कहाँ है हक का वो मुद्दा क्यों अब बंद महलों में मुखिया जी चेहरा छिपाते हो.”

आपको बता दें बारदानों की कमी से बस्तर समेत कई जिलों में धान खऱीदी प्रभावित हुई है. धान बेचने के लिए दो दिन का समय शेष रहने से बेचैन किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और किसानों ने केशकाल में नेशनल हाईवे में चक्काजाम कर दिया. एक समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार तकरीबन सात घंटे के चक्काजाम की वजह से दोनों तरफ सड़क में लंबा जाम लग गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने का प्रयास किया लेकिन सारे प्रयास असफल रहने पर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों पर जमकर लाठियां भांजी. पुलिस की लाठी न सिर्फ किसानों पर कहर बनकर टूटी बल्कि पत्रकारों को भी पुलिस ने नहीं बख्शा. पुलिस की इस लाठी चार्ज में किसानों के साथ ही पत्रकारों को भी चोटें आई.