रायपुर.तेंदूपत्ता बोनस तिहार में शंकरगढ़ रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सीएम हाउस में शिक्षाकर्मियों के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक ली.बैठक में पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर,मुख्य सचिव विवेक ढॉड,अपर मुख्य सचिव पंचायत आर.पी.मंडल,डीजीपी ए.एन.उपाध्याय और जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो शामिल थे.बैठक में शिक्षाकर्मियों की हड़ताल वापसी के बाद सरकार द्वारा तत्काल किये जाने वाले उपायों पर चर्चा की गई.

बैठक में सीएम ने डीजीपी को निर्देश दिये कि गिरफ्तार किये गये शिक्षाकर्मियों को तत्काल रिहा करने के लिये जरूरी प्रयास करें.साथ ही उन्होनें पंचायत विभाग के एसीएस आर.पी.मंडल को निर्देश दिये कि बर्खास्त किये गये शिक्षाकर्मियों की बहाली के लिये तत्काल प्रयास शुरु किये जायें.उन्होनें कहा कि स्कूलों में पिछले 15 दिनों से बिगड़ी शिक्षाव्यवस्था को जल्द पटरी पर लाया जाये.बैठक में सीएम ने शिक्षाकर्मियों की मांगों पर अध्ययन करने के लिये दो कमेटियां गठित करने के निर्देश दिये.एक कमेटी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित की जायेगी,जो संविलियन की मांग को लेकर विचार विमर्श करेगी.वहीं दूसरी कमेटी में पंचायत विभाग के एसीएस आर.पी.मंडल और वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन रहेंगे,जो शिक्षाकर्मियों की दूसरी मांगों पर विचार-विमर्श कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.इन दोनों कमेटियों को तत्काल गठित कर इस पर काम शुरु करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं.