रायपुर. दुर्ग और बेमेतरा जिले में भाजपा नेता हरीश वर्मा की गौशाला में गायों की मौत को लेकर चल रहे राजनैतिक बवाल को लेकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि कमियां और गल्तियां हुई हैं जिसकी वजह से गायों की मौत हुई. उन्होंने कहा कि शगुन गौशाला के बारे में 2014 में लोक आयोग ने बताया था. जिनको कार्रवाई करनी थी उन्होंने नहीं की. इसलिए उन पर कठोरतम कार्रवाई की गई और ज्यूडीशियल इंक्वायरी बैठायी गई. जांच के बात तथ्य आने पर और भी कार्रवाई की जाएगी.

इस मामले में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन समझ से परे है. इसमें तो कठोरता से जांच और कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि कमजोरियां और गल्तियां थी जिन पर कार्रवाई हुई है. इतिहास में आज तक इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं की गई. राजनीति में प्रदर्शन का अधिकार है, कुछ है तो कांग्रेस को तीन मंत्रियों की कमेटी में सुझाव देना चाहिए था.

गौरतलब है कि भाजपा नेता हरीश वर्मा जामुल नगर पालिका के उपाध्यक्ष भी हैं और उनकी दुर्ग व बेमेतरा जिले में तीन गौशालाएं हैं जिनमें सैकड़ों गायों की भूख से मौत हो गई थी. गायों की मौत ने प्रदेश की राजनैतिक फिजा को गर्मा दिया. कांग्रेस और जोगी सेना ने इन मौतों को लेकर सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने आज गायों को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन किया. वहीं जोगी कांग्रेस भी मुखौटा लगाकर तो गौमूत्र और गोबर से भाजपा नेताओं का आंगन लिपाई कर आंदोलन कर रही है.