रायपुर। कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने आज विधानसभा में एनीकट में अनियमितता का मामला उठाया और कहा कि भुगतान मास्टर प्लान बनने से पहले ही कर दिया गया. उन्होंने पहले भुगतान की बात कहते हुए कहा कि ‘शादी हुई नहीं, पहले बच्चा पैदा हो गया’. सत्यनारायण शर्मा के इस बयान पर सदन में खूब ठहाके लगे.
इधर सत्यनारायण शर्मा के इस बयान पर चुटकी लेते हुए राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि आजकल लोग लिव इन रिलेशनशिप में भी रहते हैं. दोनों के इस बयान ने विधानसभा का माहौल हल्का-फुल्का कर दिया और सबने खूब ठहाके लगाए.
बता दें कि आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है, जिसमें जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया.